Breaking News:
Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव EC पर भड़के, 'कंफ्यूज है चुनाव आयोग !

Lucknow Desk : सबको पता हैं चुनाव आते है ही सभी पार्टी अपनी पूरी ताकत लगाने में जुट जाती हैं। ताकि सत्ता उनके हाथ में आ जाए। वैसे ही बिहार चुनाव आते ही सियासी पारा गरम हो गया हैं।  बिहार में  पहले वोटर लिस्ट पर सियासी संग्राम देखने को मिल रहा है।  इसी बीच तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर बड़ा अटैक किया है। तेजस्वी ने सोमवार (07 जुलाई) को महागठबंधन की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि हम लोगों ने 05 तारीख को संयुक्त रूप से इलेक्शन कमीशन को डेलीगेशन सौंपा था, लेकिन इसको लेकर इलेक्शन कमीशन ने कोई जवाब नहीं दिया। तेजस्वी ने कहा कि इलेक्शन कमीशन काफी कंफ्यूज है। चुनाव आयोग ने एक दिन में तीन दिशानिर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या ये जनता की भलाई के लिए है या कोई सुनियोजित रणनीति है? तेजस्वी यादव ने कहा कि आयोग विज्ञापन में कुछ और कहता है और आदेश कुछ और निकालता है। चुनाव आयोग के विज्ञापन और आदेश में काफी अंतर है और विरोधाभास है। आयोग विपक्ष की शंकाओं का समाधान करे। सवालों का जवाब दे। अपना राजनीतिक दुरुपयोग होने से रोके। बिहार वोटर लिस्ट रिव्यू में लगे लोगों की सूची जारी की जाए। रिव्यू के काम को अभी रोक दिया जाए या इस काम को चुनाव के बाद कराया जाए। रिव्यू के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर 10 जुलाई दिन गुरुवार को सुनवाई होगी।


Comment As:

Comment (0)