Election Commission

Election Commission का बड़ा ऐलान, यूपी समेत इन 6 राज्यों में होगा उपचुनाव

लखनऊ: देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारिख का ऐलान चुनाव आयेग ने कर दिया है। ये चुनाव 5 सितंबर को होगा और इसके परिणाम 8 सिंतबर को आएंगे। इस चुनाव में यूपी, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड की एक-एक और त्रिपुरा की दो सीट शामिल है।

चुनाव आयोग की घोषणा

सोमवार यानी 7 अगस्त को चुनाव आयोग ने एक साथ 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही इन सभी 7 विधानसभा सीटों पर आज से आदर्श आचार संहिता लग गया है। जिन-जिन सीटों पर चुनाव होना है वहां का सियासी पारा गरमा गया है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, झारखंड, त्रिपुरा सहित देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव का मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।

इन सीटों पर होगा उपचुनाव

चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर उपचुनाव होना है। झारखंड की डुमरी सीट पर उपचुनाव जगरनाथ महतो की मौत के कारण हो रहा है। वहीं केरल की पुथुपल्ली सीट पर इलेक्शन ओमान चांडी के निधन के कारण कराया जा रहा है। उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर चुनाव चंदन कुमार दास की मौत और बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर भी विष्णु पदरे के निधन के कारण चुनाव हो रहा है।

यूपी और त्रिपुरा में इस्तीफे के कारण उपचुनाव

चुनाव आयोग के अनुसार, यूपी की घोसी सीट पर दारा सिंह चौहान और त्रिपुरा की धनपुर सीट पर प्रतिमा भौमिक के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण चुनाव हो रहा है।

17 अगस्त तक नामांकन

चुनाव आयोग ने बताया कि चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों 17 अगस्त तक नामांकन पत्र भर सकते हैं। इसकी जांच 18 अगस्त को होगी। प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन 21 अगस्त तक वापिस ले सकते हैं।


Comment As:

Comment (0)