
Renewal Energy Conclave: ऊर्जा मंत्री ने सौर ऊर्जा हेतु प्रेरित करने के लिए ‘सूर्य रथ’ को झण्डी दिखाकर किया रवाना
Lucknow Desk: राजधानी के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने प्रधानमंत्री के विजन वर्ष-2070 तक जीरो नेट एमीशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोतों से विद्युत उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रिन्युएवल एनर्जी कान्क्लेव की शुरूआत की है।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में रिन्युएवल एनर्जी के क्षेत्र में आने वाले निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा और निवेशकों व उद्योगपतियों को सहूलियतें भी प्रदान की जा रही हैं इससे कोयले के प्रयोग में कमी आयेगी और पर्यावरण को भी जीवन के अनुकूल बनाया जा सकेगा।
दरअसल, आज लखनऊ के होटल ताज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जो कि यूपीनेडा द्वारा कृषि उद्यमी कृषक विकास चैम्बर के सहयोग से “Renewable Energy Opportunities in Uttar Pradesh” विषय रखा गया था। इसमें ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा निवेशकों एवं उद्यमियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इसके लिए प्रदेश में सोलर रूफटॉप आदि से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु ऊर्जा द्वारा ‘‘सोलर समाधान पोर्टल’’ भी लॉच किया गया है। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से आए 250 से अधिक हितधारक मौजूद रहे जिसमें अवाडा एनर्जी, अडानी टोटल गैस, रिलायन्स इण्डस्ट्रीज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
इस कार्यक्रम में सोलर और बायोएनर्जी की संभावनाओं पर प्रस्तुतीकरण किया गया एवं हितधारकों से परियोजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली मुश्किलों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में बायो एनर्जी सेक्टर में नवाचार तकनीकों एवं थर्ड पार्टी निरीक्षण को बढ़ावा दिए जाने के लिए यूपीनेडा एवं आईआईटी दिल्ली के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
आगे ऊर्जा मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को सोलर रूफ टॉप एवं अन्य विभिन्न माध्यमों से स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होना चाहिए। आखिर में मंत्री द्वारा सोलर रूफ टॉप, सोलर पावर पैक एवं पीएम कुसुम-सी के चिन्हित लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र एवं यूपीनेडा द्वारा प्रशिक्षित रोजगार पाने वाले सूर्यमित्रों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया गया।
यह भी पढ़े:- http://Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली में 10 नवंबर तक बंद रहेंगे प्राथमिक स्कूल, प्रदुषण के चलते लिया गया बड़ा फैसला