
Saiyaara ने एडवांस बुकिंग में किया कमाल, इन दो फिल्मों को छोड़ा पीछे
Lucknow Desk: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म Saiyaara की रिलीज को अब बस एक दिन बचा है। इस फिल्म को लेकर अहान पांडे और अनीत पड्डा के फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। इसका अंदाजा आप इस रोंमांटिक थ्रिलर की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग से लगा सकते हैं।
बता दें, फिल्म Saiyaara ने एडवांस बुकिंग के मामले में इस साल की दो ऐसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म सैयारा को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने अपनी हर एक फिल्म के साथ न्यूकमर्स का करियर बना दिया।
फिल्म Saiyaara ओपनिंग से तोड़ेगी रिकॉर्ड?
सैकनिल्क ने अहान पांडे की फिल्म Saiyaara के एडवांस बुकिंग के आंकड़े साझा कर दिए हैं। फिल्म की रिलीज में अभी 24 घंटे भी नहीं बचे हैं और अभी से इसने 5.18 करोड़ रुपये के टिकट बेच डाले। ब्लॉक सीट के साथ ये आंकड़ा 7.79 करोड़ रुपये है। ट्रेड ऐनालिस्ट का अनुमान है कि Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है।
इससे पहले किसी भी डेब्युटांट की मूवी के लिए ये एक रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग है। इस आधार पर Saiyaara ने 2025 की दो बड़ी फिल्में हाउसफुल 5 और रेड 2 का टिकटों की एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इन मूवीज से आगे निकली Saiyaara
रिलीज से पहले फिल्म Saiyaara को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। डायरेक्ट मोहित सूरी की इस रोमांटिक मूवी की तुलना आशिकी 2 से की जा रही है, जो इसके क्रेज का मुख्य कारण माना जा रहा है।
लव स्टोरी फिल्म Saiyaara
बता दें, लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म आ रही है, जो अपनी लव स्टोरी और गानों को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। सैयारा के गाने रिलीज से पहले ही फैंस के फेवरेट बन गए हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है।