
Nyse Devgun Trolls: अजय देवगन के गाने पर ट्रोल हुईं बेटी नायसा और औरी
25 जुलाई यानि आज से तकरीबन एक सप्ताह बाद रीलीज हो रही अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के रीलीज का इंतजार लगभग सभी अजय देवगन के फैन्स और कॉमेडी फिल्मों के शौकीन लोग कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रीलीज किया जा चुका है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और ये भी कहा जा सकता है कि ट्रेलर रीलीज के बाद तो फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच इन सबके फिल्म के कुछ गानें और उन गानों में अजय देवगन का डांस बाहद चर्चाओं में रहा है। जिसमें पहला तू दूजा तू गाने पर उनका उंगलियों को हिलाने वाला डांस स्टेप बहुत चर्चाओं में रहा है। जिसे कई फैंस अजय देवगन की मास्टर क्लास बता रहे हैं। तो बहुत सारे फैन्स उस स्टेप पर अलग-अलग तरह के मीम्स भी बना रहे हैं। पर अब इन्हीं सब के बीच अजय देवगन की बेटी नाइसा देवगन का पहला तू दूजा तू गाने पर औरी के साथ डांस करते हुए वीडीयो वायरल हो रहा है। जिसके बाद से फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। दरअसल नाइसा देवगन का ये वीडियो ओरी ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में ओरी और नीसा एक- दूसरे का हाथ थामकर 'पहला तू दूजा तू' गाने का हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां पर नाइसा ने इस वायरल वीडियो में व्हाइट टॉप के साथ ब्लू जींस पहने हुए नजर आ रही हैं। इस वीडीयो को शेयर करते हुए औरी ने एक जबरदस्त कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि, ‘इसमें डांस सीखने की भी जरूरत नहीं पड़ी...’ क्योंकि इसमें ना औरी और नाइसा ने कोई डांस किया और ना ही कोई एक्सप्रेशन्स दिए। शायद। यही कारण था वीडीयो पोस्ट करते ही लोगों ने दोनों की ही खींचाई करनी शुरु कर दी।
क्या बोले फैंस?
एक यूजर ने लिखा कि, ‘अजय का करियर अब खतरे में है..’ दूसरे ने लिखा, ‘वो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं..’ तीसरे ने कहा कि, ‘ये अबतक का बेस्ट वीडियो है..’ एक और यूजर ने कहा कि, ‘अजय देवगन आपको इस वीडियो पर दो कॉपीराइट दे सकते हैं..’ तो वहीं एक यूजर ने हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा की माफ किजएगा पर आप ने सिर्फ लिरिक्स पर ध्यान दिया। और इसी प्रकार से लगातार लोग औरी और नाइसा दोनों को ही इस वीडीयो पर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो को अब तक 26 मीलियन यानि 2 करोड़ 60 लाख लोग अब तक देख चुके हैं। जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं वहीं करीब तीन हजार लोग कॉमेंट कर चुके हैं। खैर अंत में आपको फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के बारे में बताएं तो जैसा कि हमने शुरुवात में भी आपको बताया था कि अजय देवगन की ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्टर के साथ मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, रवि किशन, दिवंगत एक्टर मुकुल देव और विंदू दारा सिंह जैसे स्टार्स अपने कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। वहीं इसके अलावा फिल्म के एक गाने में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी नजर आएंगी। वहीं आपको बता दें कि ये फिल्म सन ऑफ सरदार का दूसरा पार्ट होने वाली है। इससे पहले सन ऑफ सरदार आज से 13 साल पहले 2012 में रीलीज हुई थी। जिसमें लीड रोल में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा मौजूद थीं। तब वह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। तो ऐसे में अब देखना होगा कि अब अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी कैसा धमाल मचाती है।