Breaking News:
Road Accident

Road Accident : पंजाब में फरिश्ते योजना होगी शुरू, अस्पताल पहुंचने पर मिलेंगे 2000 रुपये

Lucknow Desk : सरकार अब नई योजना शुरू करने जा रही है। बता दे की पंजाब में सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को राज्य सरकार सम्मान के तौर पर 2000 रुपये देगी। वहीँ सरकार की ओर से फरिश्ते योजना लागू करने की तैयारी कर ली गई है। वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, सेहत मंत्री डा बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की।

पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने वाले को सम्मानित किया जाएगा
बता दे की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने वाले को सम्मानित किया जाएगा और 2000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सड़क दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल लाने वाले व्यक्ति से पुलिस या अस्पताल अधिकारी तब तक कोई पूछताछ नहीं करेंगे। जब तक कि वह स्वयं चश्मदीद गवाह न बनना चाहे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा.....
बता दे की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार इलाज के लिए आने वाले लोगों की मदद और सही मार्गदर्शन के लिए सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में ‘मरीज सुविधा केंद्र’ स्थापित करने की तैयारी में है। ऐसा एक केंद्र राजिंदरा अस्पताल पटियाला में पायलट आधार पर स्थापित किया जा रहा है।

 

 

 


Comment As:

Comment (0)