Breaking News:
Kannauj Car Accident

Kannauj Car Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, मौके पर 4 डॉक्टरों की मौत

Kannauj Car Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा कर गई। जिसके बाद टक्कर इतनी तेज हुई कि कार पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 4 डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई है। ये चारों डॉक्टर सैफई के मिनी पीजीआई अस्पताल में तैनात थे।

मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा बुधवार लगभग चार बजे हुआ, चार डॉक्टर कार में सवार होकर लखनऊ से लौट रहे थे, तभी कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 196.200 के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे। टक्कर इतनी तेज थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

हादसे में चार डॉक्टर समेत पांच की मौत

बता दें मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ अरुण कुमार, डॉ. नरदेव की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। इस हादसे में घायल डॉ. जयवीर सिंह को सैफई मेडिकल में भर्ती किया गया है।

सीएम योगी ने जताया दुख

इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की। इसके साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं।


Comment As:

Comment (0)