
रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई फिल्म Sikandar !, जानें कितनी हुई कमाई?
Lucknow Desk: लंबे समय के बाद सलमान खान की फिल्म Sikandar सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस व दर्शक सिनेमाघर पहुंचे। इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं। बताया जा रहा है कि भाईजान की फिल्म Sikandar उतनी खास नहीं है, जितना इसे लेकर चर्चा की जा रही थी। वहीं कई फैंस इस फिल्म को देख कर खुशियों से झूम उठे। इस बीच फिल्म का कलेक्शन भी सामने आया है।
कितने हुई फिल्म की कमाई?
दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग 27 मार्च से शुरू थी। पहले ही दिन से फिल्म की बुकिंग धड़ल्ले से हो रही थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान की फिल्म Sikandar को पहले दिन बढ़िया शुरुआत मिलने वाली है। अब यही बात सच भी हो गई है। Sikandar ने पहले दिन 30.06 करोड़ रूपये का जबरदस्त कमाई की है। लेकिन इतने कमाई से फिल्म Sikandar साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म नहीं बन पाई है।
वहीं इस बात की जानकारी देते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने कहा कि फिल्म Sikandar ने इंडिया में पहले दिन 30.06 करोड़ कमाए है। तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि ये फिल्म सलमान के करियर की टॉप 5 ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में भी अपनी जगह नहीं बना पाई।
कई फिल्मों ने तोड़ा रिकॉर्ड
अगर सलमान खान की पिछली फिल्मों के ओपनिंग डे की बात करें तो सलमान खान की इससे पहले 2016 में रिलीज हुई फिल्म सुल्तान ने 36.54 करोड़ रुपये कमाए थे। तो वहीं 2023 में रिलीज हुई फिल्म टाइगर-3 ने पहले दिन 53.3 करोड़ रुपये कमाए थे। अब देखना ये होगा की फिल्म Sikandar बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा रिकॉर्ड कायम कर पाएगी या फिर ठंडे बस्ते में चली जाएगी।
बता दें, फिल्म टाइगर 3 को पछाड़ते हुए सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म नहीं बन पाई और न ही 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी है। फिल्म इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर छावा से पिछड़ गई। ये देखकर सलमान खान के फैंस मायूस हो गए है।
फिल्म Sikandar की स्टार कास्ट और बजट
गौरतलब है कि गजनी बनाने वाले साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने फिल्म Sikandar बनाई है। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी हैं। जो इस फिल्म के जरिए भाईजान करीब 2 साल बाद सिनेमाहॉल में वापस आए हैं।
यह भी पढ़ें:- IFS Nidhi Tewari: निधि तिवारी बनीं PM Modi की PS, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?