Breaking News:
Sanjay Raut

Politics : संजय राउत ने किया दावा , अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ीं तो PM मोदी को हराएंगी

Lucknow Desk : उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ती हैं, तो वह निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगी।

बता दें कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है। वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई बीजेपी के लिए कठिन है।“

शरद-अजित पर बोले राउत

बता दें शरद पवार और अजित पवार के बीच लगातार हो रहीं बैठकों पर उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिल सकते हैं तो शरद-अजित क्यों नहीं? राउत ने कहा कि हमें मीडिया से पता चला है कि शरद पवार और अजित पवार की कल मुलाकात हुई। इस पर शरद पवार जल्द ही बोलेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शरद पवार ने अजित पवार को इंडिया ब्लॉक की बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

प्रियंका गांधी संसद में जाने की हकदार- वाड्रा

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि प्रियंका गांधी के पास संसद में जाने की सारी खूबियां हैं और निश्चित रूप से उन्हें लोकसभा में होना चाहिए। प्रियंका गांधी इस की हकदार भी हैं। उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी।

कांग्रेस नेता ने कसा तंज?

बताते चले की शिवसेना नेता संजय राउत के इस बयान को रीट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी के नजदीकी कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा, “उद्धव जी भी “जीत” जायेंगे।” बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने संकेत दिया है कि उनकी पत्नी प्रियंका गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।


 


Comment As:

Comment (0)