Credit Card

Credit Card का समय से नहीं किया भुगतान, तो लग सकता है भयंकर चार्ज, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली: आज के समय में लगभग सभी लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोगों को भुगतान करने की अनुमति मिलती है। जिसे लोग आसानी से पेमेंट कर सकते है। बता दे कि क्रेडिट कार्ड में लोगों को कुछ अमाउंट की लिमिट मिल जाती है, जिन्हें वो खर्च कर सकते हैं और बाद में उसका बिल भुगतान कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए लोगों को कुछ समय भी दिया जाता है। ग्राहक निर्धारित समय के अंदर क्रेडिट कार्ड का बिल का भुगतान नहीं करता है तो उसे कुछ चार्ज चुकाना पड़ता है। तो आइए जानते है समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान नहीं करने पर कितना चार्ज चुकाना पड़ता है और यह कैसे कैलकुलेट किया जाता है।
 

क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना बहुत ही आसान है। लेकिन इसका समय पर भुगतान नहीं करने पर कंपनी आप पर पेनेल्टी लगाती है और इस पेनेल्टी का असर सीधे जेब पर पड़ता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय इसकी जानकारी होनी चाहिए। बता दे कि क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक ग्राहक को भुगतान करने का समय देता है इस समय के भीतर ग्राहक भुगतान नहीं करता है तो बैंक ब्याज लगाती है।

बिल के हिसाब से ब्याज लगाना

कोई भी बैंक क्रेडिट कार्ड पर अमाउंट के हिसाब से ब्याज लगाता है। दरअसल, जब ग्राहक क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं करता है तो बैंक बकाया राशि पर प्रतिदिन ब्याज दर की गणना करता है। हालांकि, ब्याज दर का उल्लेख वार्षिक एपीआर (वार्षिक प्रतिशत दर) के रूप में किया जाता है। यहां दर 14% से 40% के बीच हो सकती है। इसलिए, अगर आप समय से क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान नहीं करते है तो बकाया खाते की बची हुई राशि पर ब्याज बढ़ जाता है।
 

ये है क्रेडिट कार्ड के पेमेंट का फॉर्मूला

क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान समय से नही होता है तो उसका विलंब शुल्क देमा पड़ता है। इसके अलावा, न्यूनतम देय राशि का भुगतान करते हैं तो भी बैंक आपसे ब्याज लेती है। बैंक आपके बकाया खाते पर प्रतिदिन ब्याज की गणना करते हैं। वे अन्य कारकों पर भी विचार करते हैं जो इस फॉर्मूले में प्रस्तुत किए गए हैं- (लेन-देन की तारीख से कुल दिन x शेष राशि x मासिक क्रेडिट कार्ड ब्याज दर x 12 महीने) / 365 दिन। बता दे कि क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है कि यह किसी बैंक खाते से जुड़ा नहीं होता है।


Comment As:

Comment (0)