Shocking

Shocking news: बिच्छुओं की भी की जाती है ‘खेती’, यकीन न हो तो देख लें इन तस्वीरों को ,रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Lucknow Desk : धरती पर मौजदू हर जीव-जंतु किसी न किसी वजह से खास हैं। यूं ही भगवान ने उन्हें नहीं बनाया है. सभी प्रकृति से जुड़े हुए हैं। तभी तो कहा जाता है कि अगर धरती से सारे जीव-जंतु खत्म हो गए तो इंसानों का भी अस्तित्व खत्म हो जाएगा। अगर आप सोचते होंगे कि सांप-बिच्छू जैसे खतरनाक जीवों का भला धरती पर क्या काम, तो आपको बता दें कि ये भी इंसानों के लिए बड़े काम के होते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिच्छुओं का जहर मार्केट में बड़ी ऊंची कीमत में बिकता है। यही वजह है कि कई जगहों पर इन्हें पाला भी जाता है। सोशल मीडिया पर आजकल इसी से जुड़ा एक होश उड़ा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में बिच्छुओं का भंडार देखने को मिलता है।

एक साथ, एक जगह पर इतने सारे बिच्छू देखने को मिलते हैं कि किसी की भी हालत खराब हो जाए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़े से हॉल में अनगिनत संख्या में बिच्छू मौजूद हैं. उन्हें पाला जा रहा है। समय-समय पर उन्हें खाना खिलाया जाता है। फिलहाल तो ये बिच्छू छोटे हैं, लेकिन जब ये थोड़े बड़े हो जाएंगे तो इन्हें लैब में ले जाया जाएगा और इनके शरीर से इनका जहर निकाला जाएगा। दावा किया जाता है कि एक लीटर बिच्छू के जहर की कीमत 8 करोड़ रुपये से भी अधिक होती है।

हालांकि एक बिच्छू के शरीर से महज दो बूंद ही जहर निकल पाता है। खैर, बिच्छुओं की ‘खेती’ का ये रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर fasc1nate नाम की आईडी से शेयर किया गया है। करीब एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 9 मिलियन यानी 90 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
वहीं, बिच्छुओं वाला ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ये बहुत ही भयानक नजारा है, तो कोई हैरान होते हुए पूछ रहा है कि उनके खाने की प्लेट को उठाने की हिम्मत भला कौन करता होगा?


Comment As:

Comment (0)