
Kaushambi : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का निरिक्षण, स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनने की दी सलाह
Lucknow Desk : राज्यपाल आनंदीबेन ने जनपद कौशाम्बी में आंगनवाड़ी केन्द्र, जिला कारागार व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण जहाँ उन्होंने आंगनवाड़ी किट एवं बच्चों को पोषण पोटली, खिलौना, चॉकलेट, पेंसिल बॉक्स व अन्य उपहार वितरित किए। साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से उनके बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा और जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी व अन्य छोटी-छोटी खुशियां आंगनवाड़ी के बच्चों के बीच आकर मानाने की भी सलाह दी। राज्यपाल ने महिला बंदी कारागार पहुंचकर वहां की महिला बन्दियों को शॉल तथा उनके बच्चों को किताबें एवं फल का वितरण कर उन्हें विविध विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया। इतना ही नहीं राज्यपाल आनंदीबेन ने राजभवन की ओर से कैदियों के उपयोग हेतु एक आर0ओ0 प्लॉन्ट भी प्रदान किया और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर वहां टी0बी0 के मरीजों को व भर्ती महिला मरीजों को पोषण पोटली व फल वितरित किये।