Breaking News:
Azamgarh

Azamgarh : जीयनपुर पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Lucknow Desk : आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, साथ ही बाइक भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक अनिल कुमार मय हमराहियों संग मनकाडींह रोड रजादेपुर चौराहे से करीब एक किलोमीटर पर चेकिंग कर रहे थे। मनिकाडींह की तरफ से रजादेपुर चौराहे की ओर एक व्यक्ति बाइक से आ रहा था जिसे हाथ व टार्च से रूकने के लिये इशारा किया गया।

जिसके बाद बाइक चालक पुलिस वाले को देखकर अपनी बाइक को पीछे मोड़कर भागना चाहा। जिसको पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को मोड से  कुछ दूरी पर ही दौडाकर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम दिव्यांश तिवारी पुत्र धर्मदेव तिवारी निवासी ग्राम अलाउद्वीनपुर थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकर नगर बताया उसके कब्जे से एक तमंचा 315 वोर व एक जिंदा कारतूस 315 वोर बरामद हुआ।

अभियुक्त ने बताया कि मैने यह तमंचा कई साल पहले अम्बेडकर नगर में मेले में अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था आज मै अपने जीजा के घर से आजमगढ जा रहा था। मौके पर गलेमर बाइक के कागजात मागें गये तो दिखाने में असमर्थ रहा। जिसके बाद बाइक को चालान एप पर चेक किया गया तो बाइक विकास तिवारी पुत्र धर्मदेव तिवारी नि0 ग्राम नि0 ग्राम अलाउद्वीनपुर थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकरनगर दिखा रहा है। बाईक को सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


Comment As:

Comment (0)