kharge

Parliament Monsoon Session : राज्यसभा में खरगे और धनखड़ में हुई बहस , सभापति बोले- मैं 45 सालों से शादीशुदा हूं, गुस्सा नहीं करता...

Lucknow Desk : मानसून सत्र में सदन में हंगामा जारी रहा। मणिपुर में हुई घटना को लेकर काफी गरमा - गर्मी रही। जानकारी के मुताबिक , सदन में लगातार प्रधान मंत्री को घेरते रहे। इन सब के बीच गुरुवार को राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई। 

लोकसभा अध्यक्ष से लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू करने का अनुरोध
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सभापति से आग्रह किया कि वह अध्यक्ष से लोकसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता फिर से शुरू करने का अनुरोध करें।  चौधरी कहते हैं, 'वह हमारे संरक्षक हैं। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वह चौधरी का संदेश विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे। 

विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दल राज्यसभा में TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन से नाराज
सूत्रों से जानकारी मिली है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दल राज्यसभा में टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन से नाराज हैं। दरअसल आज सदन में डेरेक ने बिना किसी विचार विमर्श के कह दिया कि किसी भी तरह हम बस चर्चा चाहते हैं। विपक्षी सूत्रों का कहना है कि सदन में पीएम की मौजूदगी और नियम 267 के तहत चर्चा की मांग से पीछे नहीं हटना चाहिए। अगर डेरेक को अपनी राय जाहिर करनी थी तो पहले आपस में चर्चा करनी चाहिए थी। 

मणिपुर पर नियम 267 के तहत चर्चा होनी चाहिए : खरगे 
खरगे ने कहा कि मणिपुर पर नियम 267 के तहत चर्चा होनी चाहिए। मैंने अपने नोटिस में 8 पॉइंट में ये बताया है कि नियम 267 के तहत चर्चा क्यों होनी चाहिए। हमारा सुझाव है कि आप हमें अपने चेंबर में बुलाइए और 1 बजे तक सदन को स्थगित कीजिए। इस मसले पर समाधान होना जरूरी है। उन्होंने धनखड़ से कहा कि आप बार-बार प्रधानमंत्री का बचाव क्यों कर रहे हैं।

सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी बात रख रहे थे।  तभी उन्होंने कहा, ‘सभापति न जाने क्यों मुझसे नाराज रहते हैं। इसके जवाब में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मैं 45 साल से शादीशुदा हूं, अब मैं गुस्सा नहीं करता। 

भारत का पूरी दुनिया में यशगान हो रहा : जगदीप धनखड़

धनखड़ ने कहा कि भारत का पूरी दुनिया में यशगान हो रहा है। सभापति ने कहा कि ऐसे मौके पर प्रधानमंत्री की तारीफ नहीं करेंगे तो कब करेंगे। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के आरोप पर दुख जताते हुए सभापति ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने राजनीतिक आक्षेप लगाए हैं। राजनीति करने का ऐसा लालच भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप भारत के प्रधानमंत्री का कद घटाना चाहते हैं। 


 


Comment As:

Comment (0)