क्या है LLC टेन 10
Lucknow Sports News: लखनऊ में हुई LLC टेन10 के ट्रायल की शुरुआत, हजारों क्रिकेटर किस्मत आजमाने पहुंचे स्पोर्टस गैलेक्सी
Lucknow Sports News: लखनऊ में हुई LLC टेन10 के ट्रायल की शुरुआत, हजारों क्रिकेटर किस्मत आजमाने पहुंचे स्पोर्टस गैलेक्सी
स्पोर्टस डेस्क लखनऊः IPL और UP T20 लीग के बाद अब उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को एक और नया मंच मिलने जा रहा है। पर खास बात यह है कि अबकी बार पेशेवर सीजन बॉल के खिलाड़ी नहीं शहर के टेनिस बॉल के खिलाड़ियों के पास नेम और फेम बनाने का मौका होगा । बताते चलें कि सिर्फ लखनऊ ही नहीं 15, 19 और 21 जनवरी की तारीखों पर यह ट्रायल उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में आयोजित किए जाएंगें। साथ ही ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को आईपीएल की तरह नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा जिसमें सभी चुने गए खिलाड़ियों का बेस प्राइज 25000 रुपए होगा।
दिग्गजों से सीखने का मौका
इस लीग का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों को मान और सम्मान के साथ ही सुरेश रैना, क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह, ब्रेट ली और इरफान पठान जैसे दिग्गजों से क्रिकेट के गुर सीखने का मौका मिलेगा। जो कि अपनी-अपनी फ्रेंचाइज के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।
उत्साहित दिखे ट्रायल देने पहुंचे खिलाड़ी
लखनऊ के स्पोर्टस गैलेक्सी क्रिकेट मैदान पर ट्रायल देने पहुंचे सभी खिलाड़ी बहुत उत्साहित नजर आए। हमारे खेल पत्रकार गौरव मिश्रा से बातचीत में खिलाड़ियों ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश और क्रिकेट के लिए एक बहुत अच्छी शुरुआत है। जिसका श्रेय उन्होंने कहीं न कहीं आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंटस को दिया। क्योंकि लखनऊ की आईपीएल फ्रेंचाइज आने का बाद से ही उत्तर प्रदेश में और बहुत सी छोटी-छोटी लीगों की शुरुवात हुई है।
क्या है LLC टेन 10
दरअसल अमर उजाला और लीजेंड लीग क्रिकेट मिलकर इस ( LLC टेन 10 ) उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट लीग का आयोजन कर रहे हैं। जिसके ट्रायल उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में आयोजित होंगे। ट्रायल में चयन हो जाने के बाद खिलाड़ियो को नीलामी में आने का अवसर मिलेगा। उसके बाद सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइज से खेलते हुए नजर आएंगे।