Lucknow Cricket News: IPL 2025 से पहले Lucknow में 25 ओवर के टूर्नामेंट खेलेंगे Chahal, Parag और Rahul Tewatia
Lucknow Cricket News: IPL 2025 को शुरु होने में अभी करीब 2 महीने की समय बचा हुआ है। पर उससे पहले क्रिकेट फैंस को और विशेषकर Lucknow के क्रिकेट फैंस को एक नयी अतरंगी 25 ओवर की लीग का लुत्फ उठाने का मौका मिलने वाला है। जिसकी शुरुवात फरवरी से होगी और IPL से ठीक पहले खत्म हो जाएगी। बात करें इस लीग कि तो इसमें 10 टीमें शामिल होंगी जिसमें रिटायर्ड दिग्गज खिलाड़ी बहुत सारे आईपीएल खिलाड़ी और उच्च कोटी को Ranji Trophy के खिलाड़ी शामिल होगे। जिसमें मार्की खिलाड़ियो में Yuzvendra Chahal, Rahul Tewatia और Riyan Parag का नाम शमिल है। इस ट्रॉफी का नाम शामी ट्राफी है जो कि क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (CAL) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) और लीग ऑर्गनाइजर सुमित शुक्ला मिलकर आयोजित कर रहे है।
अमित मिश्रा और पियूष चावला की फिरकी का भी दिखेगा जादू
इस शामी ट्रॉफी में सिर्फ Yuzvendra Chahal, Rahul Tewatia और Riyan Parag ही नहीं IPL के लीजेंड अमित मिश्रा और पियूष चावला भी अपनी फिरकी का जादू बिखेरते नजर आएंगे। तो वहीं जयंत यादव और तमिलनाडू के यूवा बल्लेबाज साई सुदर्शन भी इसका हिस्सा बनने को तैयार हैं। अन्य खिलाड़ियों पर नजर डालें तो IPL में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे ललित यादव जैसे खिलाड़ी भी होंगे।
Chahal पर होंगी नजरें
वैसे तो इस शानी ट्रॉफी में सभी मार्की खिलाड़ी पर फैन्स की निगाहें हैं। पर जिस खिलाड़ी को देखने के लिए सब उत्साहित होंगे वह Yuzvendra Chahal हैं। जिन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला आज से करीब डेढं साल पहले अगस्त 2023 में वेस्टइंण्डीज के खिलाफ खेला था। और इस बीच IPL के अलावा वह ज्यादा घेरुलु क्रिकेट भी नहीं खेले हैं। ऐसे में IPL के आने वाले सत्र से पहले वह अपनी तैयारियों को भी पुख्ता करना चाहेंगे। जिससे कि वह भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर पाएं साथ ही पंजाब के द्वारा लगाई गयी 18 करोड़ की रकम को सही साबित कर पांए।
यह भी पढ़ें:- Ranji Trophy Update: Rohit Sharma दोनों पारियों में Fail, Ranji Trophy में भी खराब फॉर्म जारी