Ranji Trophy Update: Rohit Sharma दोनों पारियों में Fail, Ranji Trophy में भी खराब फॉर्म जारी
Ranji Trophy Update: Rohit Sharma का टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी ( बीजीटी ) में खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का शिकार बने रोहित शर्मा लम्बे अरसे बाद Ranji Trophy खेलने लौटे पर यहां पर भी वह जम्मू और कशमीर के खिलाफ अपनी फॉर्म ही तलाशते दिखे। जिसमें पहली पारी में तो वह बिल्कुल फीके नजर आए और 19 गेंदो पर महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरी पारी में जरूर रोहित अपने चिर परीचित अंदाज में तेज गति से रन बनाए जिसमें उन्होंने 28 रन की पारी में 3 चौके और दो छक्के भी जड़ दिए पर एक बार फिर से वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकामयाब रहे।
पिछली 18 पारियों में महज एक अर्धशतक
Rohit Sharma के टेस्ट प्रदर्शन पर नजर डाले तो वैसे तो इस पूरे साल ही खराब रहा है। पर अगर बांग्लादेश श्रंखला से लेकर अब तक हुई 2 Ranji Trophy पारीयों तक यह देखा जाए तो यह और खराब हो जाता है। जहां पर रोहित अब तक 18 पारियां खेल चुकें हैं। जिसमें वह महज 1 अर्धशतक बना पाएं है। जो कि उन्होंने न्यूजीलैंण्ड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया था। इसके अलावा वह लगातार फ्लॉप ही नजर आएं है। यही कारण रहा था कि उन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट से खुद को ही बाहर कर दिया था।
Rohit ही नहीं Pant, Gill, Iyer और Rahane, Jaiswal सब फेल
Ranji Trophy कि बात करें तो सिर्फ Rohity Sharma ही नहीं उनके साथ Rishabh Pant, Shreyas Iyer और Anjikya Rahane , Yashashvi Jaiswal भी दोनों ही पारियों में फेल साबित हुए जबकि खबर लिखे जाने तक Shubhman Gill ने सिर्फ एक पारी खेली थी। यहीं नहीं अगर कुछ और घरेलु क्रिकेट के बड़े नामों पर नजर डालें तो शनदार फॉर्म में चल रहे Mayank Agarwal और Karun Nair भी कुछ खास नहीं कर पाए हालांकि करुण नायर ने क्रीज पर रुकने की कोशिश जरूर की औप 38 रन की पारी खेली।