Breaking News:
Mayawati

Haryana violence: मायावती ने बीजेपी पर कसा तंज , बोली : मणिपुर की तरह ही हरियाणा में भी कानून व्यवस्था ध्‍वस्‍त

Lucknow Desk : बसपा प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। हरियाणा के नूंह और सोहना में सोमवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद यूपी के कई ज‍िलों में अलर्ट जारी क‍िया गया है। नूंह ह‍िंसा में बागपत न‍िवासी बजरंग दल के एक नेता की भी मौत हुई है। ज‍िससे हिन्‍दू संगठनों में काफी आक्रोश है। जिसके बाद सभी विपक्षी [पार्टी लगातार हमला बोल रही है। वहीं अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी की नाकामी बताया है। 

मायावती ने कहा........ 
आपको बता दें कि मायावती ने कहा कि हरियाणा में संप्रदायिक दंगों का भड़कना और इसका गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में बिना रोक-टोक फैलना साबित करता है कि मणिपुर की तरह ही हरियाणा राज्य में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी निष्क्रिय है। अगर राज्य सरकार प्रस्तावित यात्रा, जुलूस को सुरक्षा नहीं दे सकती तो वे ऐसे आयोजनों को अनुमति क्यों देती हैं?

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा 
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरियाणा की हिंसा पर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया, हरियाणा की हिंसा, मणिपुर के बाद डबल इंजन सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण है। सरकार के रूप में भाजपा का इंजन फेल हो गया है। वहीं, समाजवादी मीडिया सेल ने गोरखपुर में दिव्यांग को जिंदा जलाने की घटना पर योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है।

 बसपा ने की मांग .... 
बता दें कि बसपा ने मांग कि हरियाणा राज्य सरकार को सुरक्षा और अमन चैन बहाली का ईमानदार प्रयास करना चाहिए। केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की मदद को आगे आना चाहिए ताकि वहां हालात आगे न बिगड़ने पाएं। इसकी आशंका को लेकर ही दिल्ली, यूपी व अन्य राज्यों में रेड अलर्ट किया गया है जो उचित कदम भी है। उन्होंने हरियाणा व इससे सटे राज्यों से शांति बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा...... 
बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। नूंह घटना में जान गंवाने वाले दो होमगार्ड और चार आम नागरिक शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की है। 

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरिदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं। अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनको रिमांड पर लिया जाएगा। 


Comment As:

Comment (0)