Breaking News:
Lucknow

Lucknow : बेड न मिलने से पूर्व सांसद के बेटे की मौत , डॉक्टर कार्यमुक्त किया गया

Lucknow Desk : शनिवार को पूर्व भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्र के पुत्र प्रकाश मिश्र (42) की इलाज न मिल पाने के कारण मौत हो गई। लखनऊ के पीजीआई में  इमरजेंसी में शनिवार रात बेड न मिलने से मौत हुई। बांदा के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र अपने बेटे प्रकाश मिश्र को लेकर इमरजेंसी पहुंचे थे। इमरजेंसी के डॉक्टर ने बेड न होने की दलील देकर मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया। इसके कुछ देर बाद मरीज की मौत हो गई। इसके बाद पूर्व सांसद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना पर पीजीआई निदेशक प्रो. आरके धीमान और सीएमएस संजय धीराज मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पूर्व सांसद ने धरना समाप्त किया। फिलहाल पीजीआई प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमिटी बनाई है।

बेटे की सांस उखड़ रही थी, बदहवास पूर्व सांसद डॉक्टरों से मिन्नतें करते रहे
इमरजेंसी के अंदर पहुंचकर भी इलाज नहीं मिलने से प्रकाश की सांसें उखड़ने लगीं। बेटे की दशा देख पूर्व सांसद डॉक्टरों के आगे गिड़गिड़ाते रहे। मिन्नतें करते रहे। हाथ भी जोड़े। पर, डॉक्टर नहीं पसीजे। मरीज को हाथ भी नहीं लगाया। आखिर प्रकाश की स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े ही मौत हो गई।

भर्ती मरीजों का ब्योरा तलब

पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने रविवार को घटना के समय इमरजेंसी में तैनात ईएमओ, एपीआरओ और अन्य कर्मचारियों को तलब किया। उन्होंने पहले मामले की जानकारी ली, फिर मरीज को भर्ती न करने पर फटकार लगाई। उन्होंने इमरजेंसी में शनिवार को भर्ती रहे मरीजों का पूरा ब्योरा तलब किया है। इसके साथ मामले की जांच के लिए सीएमएस डॉ. संजय धीराज की अगुआई में कमिटी बनाई है। कमिटी में एमएस डॉ. पालीवार और इमरजेंसी मेडिसिन के हेड भी शामिल हैं।


Comment As:

Comment (0)