
Shajapur : संत सिंगाजी महाराज की निशान यात्रा का आयोजन, नगर भ्रमण पर निकली गयी महाराज की यात्रा
Lucknow Desk : शाजापुर जिले के बेदार नगर में संत श्री सिंगाजी महाराज के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के लगभग 50 गांव की भजन मंडली के कलाकारों ने रात्रि को भजन संध्या करके रात्रि जागरण किया। वही सुबह संत स्वरूप सिंगाजी महाराज का विशाल निशान यात्रा नगर भ्रमण पर निकली गयी और महा आरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के सभी ग्रामीणों ने भाग लिया।