Doda Bus Accident

Doda Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस

Lucknow Desk: जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई है। ये घटना डोडा जिले के अस्सर क्षेत्र की बता जा रही है। बता दे कि सड़क पर चलती बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार हुआ है कि इसमें 30 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और लोग घायल हो गए।

जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस को जानकारी दी। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

ओवरटेक के चलते हुआ हादसा

इस हादसे में जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिंह का बयान सामने आया है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।

यह भी पढ़े:- http://Subrata Roy: सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की आयु में निधन, कल होगा अंतिम संस्कार


Comment As:

Comment (0)