Gurugram

Gurugram : आज कोर्ट में मामन खान को किया जाएगा पेश , नूंह में धारा 144 लागू

Lucknow Desk : गुरुवार को हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा से पूर्व भड़काऊ पोस्ट किया था। जिसके बाद भड़काऊ पोस्ट के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया था। आज कांग्रेस विधायक को एसआईटी अदालत में पेश किया जाएगा। इसी के साथ हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में आज सुबह 10 बजे से 16 सितंबर को रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस शुक्रवार सुबह 11 बजे के बाद आरोपित विधायक को अदालत में पेश कर सकती है, जिसके चलते पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू कर 16 सितंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। वहीं , जानकारी के मुताबिक, नूंह जिला अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई, जहां मम्मन खान को आज पेश किया जाएगा। नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गता ने कहा कि अप्रिय घटना ना हो इसलिए हमने धारा 144 लागू की है। हमने इंटरनेट भी बंद करने के आदेश दिए हैं। हमने लोगों से अपील की है कि वे जुमा की नमाज घर में करें। जैसे स्थिति सामान्य होगी हम सामान्य स्थिति की ओर आने लगेंगे।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली है कि कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक हंगामा या बवाल कर सकते हैं। जिसके चलते पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू कर 16 सितंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके अलावा पुलिस ने तावडू में दुकानों को भी बंद करा दिया है। 

एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा

नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि अब तक 60 FIR दर्ज की हैं और 330 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया से हिंसा भड़काने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज़ हुए हैं और पांच लोग गरिफ्तार हुए हैं। जांच में पाया गया है कि कुछ यूट्यूब और टेलीग्रम चैनल ऐसे हैं जिनका कनेक्शन सीमा पार से है। इनका किसी भी अप्रीय घटना में हिंसा भड़काने का काम होता है।
 


Comment As:

Comment (0)