Mamata Banerjee On CAA

Mamata Banerjee On CAA: बंगाल में CAA को लेकर मचा घमासान, जानें ममता बनर्जी ने क्या कहा?

Lucknow Desk: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया उन्होंने कहा कि नागरिकता के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। बीजेपी अपने राजनीतिक लाभ के लिए जनता का इस्तेमाल कर रही है।

पश्चिम बंगाल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने राज्य के मंत्रियों को गांवों का दौरा करके स्थानीय लोगों के साथ सामान्य व्यवहार करने का निर्देश दिया है। केंद्र सरकार ने हमारा फंड भी रोक दिया है लेकिन हम राज्य के लिए अपना बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं।

वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन देशभर में बीजेपी से मुकाबला करेगा, बंगाल में इस लड़ाई का नेतृत्व टीएमसी करेगी।

अमित शाह ने क्या कहा?

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (26 दिसंबर) को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएए को लागू करना बीजेपी की प्रतिबद्धता है। इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि ये देश का कानून है।  साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया था।

अमित शाह ने कहा कि कभी-कभी वह लोगों, शरणार्थियों को गुमराह करने की कोशिश करती हैं कि क्या सीएए देश में लागू होगा कि नहीं। मैं साफतौर पर कहना चाहता हूं कि ये देश का कानून है और कोई भी इसके क्रियान्वयन को रोक नहीं सकता।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी साल 2019 में संसद से पारित हुए सीएए कानून का विरोध कर रही है। जिसको लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने सामने हैं। अब देखना होगा कि क्या बीजेपी के खिलाफ ममता कोई कदम उठाती है या नहीं। वहीं सीएए कानून का विरोध विपक्ष भी कर रहा है।


Comment As:

Comment (0)