Sahab Singh Saini : चुनाव से पहले सपा और बसपा को बीजेपी ने दिया तगड़ा झटका , मंत्री रहे साहब सिंह सैनी सहित तमाम लोग हुए अलग
Lucknow Desk : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष लगातार पूरी कोशिश में है कि भारतीय जनता पार्टी को कैसे इस बार पीछे करना है। लेकिन देखने को कुछ और मिल रहा है। बाजी पलटती नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज भी सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। उनके अलावा कुछ और विधायकों ने भी बीजेपी की सदस्ता ले ली है। जिसे लेकर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं या एनडीए गठबंधन में शामिल होने वाले दलों की तुलना दो हजार के नोट से की है।
बता दे कि भारतीय जनता पार्टी पूरी कोशिश में है कि उत्तर प्रदेश में अपनी जीत दर्ज करे। दरअसल ,दारा सिंह चौहान के बाद ये दूसरे नेता है। जिन्होंने अपनी पार्टी छोड़ के भारतीय जनता पार्टी का दामन साधा है। क्यों कि बीजेपी के नेता ये बार - बार बोल रहे की उनका पूरा फोकस 80 सीटों को जीतने पर है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पार्टी छोटे दलों गठबंधन के साथ दूसरे दलों के प्रभावशाली नेताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है।
इन लोगों के अलावा पूर्व विधायक अंशुल वर्मा, जौनपुर के पूर्व विधायक गुलाब सरोज, वाराणसी से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रही शालिनी यादव ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मालूम हो कि बीते दिनों सपा के विधायक दारा सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए थे।
बीजेपी लगातार यूपी में अपना कुनबा बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है वहीं अखिलेश यादव का दावा है कि विपक्षी दलों के साथ दो तिहाई जनता का साथ है. सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार यूपी में विपक्षी गठबंधन बीजेपी का सफाया कर देगा। माना जा रहा है कि अगस्त के पहले हफ्ते में महान दल एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकता है। महान दल ने भी यूपी विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन चुनाव में हारने के बाद वो अलग गए।