Bihar News

Bihar : मंत्री तेज प्रताप ने युवक को कॉलर पकड़कर दिया धक्का , बीजेपी ने साधा निशाना

Lucknow Desk : आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वह चर्चा की वजह कुछ अलग हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव  के एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने गुरुवार को आरजेडी पर निशाना साधा है। तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह एक युवक को धक्का देते दिख रहे हैं। वीडियो की पड़ताल पर पता चला कि यह युवक कोई नहीं और बल्कि राजद का कार्यकर्ता ही है। तेज प्रताप यादव किस बात से नाराज हुए और इतना जोड़ धक्का दे दिया। इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। लेकिन, यह स्पष्ट पता चल रहा है कि तेजप्रताप यादव काफी गुस्से में दिख रहे हैं। वहीं, वायरल वीडियो 22 अगस्त का बताया जा रहा है, जब तेज प्रताप यादव फुलवरिया के सेलार कला गांव अपने ननिहाल पहुंचे थे। 

तेज प्रताप बोले- एफआईआर दर्ज करा दिया गया है
वहीं तेज प्रताप यादव यादव की ओर से इस मामले में लिखित शिकायत दी गई है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया को आधी तस्वीर दिखा मुझे बदनाम की साजिश रची गई है। ऐसा करने वाले पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। तेज प्रताप यादव की ओर से लिखा गया है कि सुमंत यादव शराब के नशे में था। अपने नाना जी के घर (सेलार गांव) से निकलते ही सुमंत यादव मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगा। मना करने के बावजूद भी वह हटा नहीं । इसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा उसे हटाया गया। घटनाक्रम के दौरान उसका एक वीडियो एडिट करके तेज प्रताप यादव की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह घटना अतिसंवेदनशील है। इसलिए सुमंत यादव पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। 

एक परिवार की ही गुलामी करनी है'

बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि लालू यादव के लाल ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को मारकर बेहाल किया! आरजेडी के कार्यकर्ताओं की हालत गुलाम की तरह हो गई है। लात-मुक्का खाकर भी पीढ़ी दर पीढ़ी एक परिवार की ही गुलामी करनी है। 

लोगों ने वीडियो किया वायरल

वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव एक युवक को धक्का देकर धकेल रहे हैं। जिस युवक को तेज प्रताप यादव धक्का दे रहे हैं उस युवक का नाम सुमंत यादव बताया जा रहा है, जो पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। तेज प्रताप यादव ने सुमंत यादव के साथ इस तरह की हरकत क्यों की? इसका खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि मंत्री तेजप्रताप यादव को सुमंत यादव ने जैसे ही नमस्ते किया, तेज प्रताप यादव भड़क गए और जोर से धक्का देकर सुमंत यादव को धकेल दिया।  पास में खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और लालू प्रसाद यादव के पटना जाने के बाद वीडियो को वायरल कर दिया। 


Comment As:

Comment (0)