NDA

18 जुलाई को NDA की खास बैठक

दिल्ली में 18 जुलाई को होगी NDA की बैठक, जानिए कौन-कौन सी पार्टी होगी शामिल

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछनी शुरु हो गई है। एक तरफ विपक्षी दल बीजेपी को घेरने के लिए एकजुट हो रही है वहीं दूसरी तरफ एनडीए भी एकजुटता की मुहीम चला रही है। इसी क्रम में भाजपा ने राजधानी दिल्ली में 18 जुलाई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बैठक बुलाई है। इस बैठक में तमाम दलों के साथ अन्य दलों के भी इसमें शामिल होने की संभावना है।  

NDA में शामिल हो सकती है महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र में सियासी हलचल जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार साथ-साथ महाराष्ट्र में शिवसेना और सरकार की कमान संभाल रहे एकनाथ शिंदे भी शामिल हो सकते है। NCP की तरफ से राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल भी NDA की बैठक में शामिल हो सकते है। दरअसल, पहले शिवसेना और अब NCP में हुई टूट के कारण महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की स्थिति मजबूत दिखने लगी है।
 

बिहार में महागठबंधन को तोड़ने के लिए NDA की तैयारी

बिहार सरकार विपक्षी पार्टियों को एक जुट करने के लिए महाबैठक की थी। इसी क्रम में भाजपा ने भी पार्टियों को एक जुट करने के लिए NDA की नेतृत्व में एक बैठक करने वाली है। इस बैठक में लोक जनता पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल होंगे। चिराग पासवान से पहले जीतनमांझी ने भी हाल ही में NDA में शामिल हुए थे। बता दे कि सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू के द्वारा हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के विलय की जिद के विरोध में वह एनडीए में शामिल हो गए थे। बीजेपी बिहार में सवर्णों, गैर-यादव और गैर-कुर्मी ओबीसी और दलितों का एक इंद्रधनुषी गठबंधन तैयार करने की कोशिश कर रही है।

NDA को मजबूत करने में लगे है PM मोदी

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी NDA को मजबूत करने में लगी है। इसके साथ ही भाजपा अपने दो पूर्व सहयोगियों (तेलुगु देशम पार्टी और शिरोमणि अकाली दल) के साथ भी चर्चा कर रही है। बीजेपी लोकसभा चुनाव को देखते हुए NDA को विस्तार करने में जुटी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मई से ही NDA को मजबूत और विस्तार करने में लगे है। 


Comment As:

Comment (0)