Breaking News:
jagdeep dhankhar

उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की तबीयत खराब, AIIMS में किया गया भर्ती

Lucknow Desk:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 2 बजे उन्हें दिल्ली एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को देर रात बेचैनी और सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें फौरन एम्स में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर यानी ठीक है। उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट यानी सीसीयू में निगरानी में रखा गया है। धनखड़ को इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. राजीव नारंग की निगरानी में चल रहा है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने धनखड़ की हेल्थ को लेकर जानकारी लिए।

2021 में भी जगदीप धनखड़ हुए थे एम्स में भर्ती

इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ साल 2021 में तबीयत खराब होने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। साल 2021 में 25 अक्टूबर को उन्हें मलेरिया हुआ था। इसी के वजह से एम्स के पुराने प्राइवेट वार्ड में उन्हें एडिमट किया गया था। उस समय धनखड़ को मेडिसिन विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल की देखरेख में रखा गया था।


Comment As:

Comment (0)