
Kunwar Vijay Shah को Supreme Court ने लगाई फटकार, बोले- माफी स्वीकार नहीं...
Lucknow Desk: Supreme Court ने आज (सोमवार) को एक बार फिर मंत्री Kunwar Vijay Shah को Colonel Sophia Qureshi को लेकर दिए बयान पर फटकार लगाई है। Supreme Court ने कहा कि हम इस मामले में मंत्री की माफी स्वीकार नहीं करेंगे। Supreme Court ने आगे कहा, "आप एक सार्वजनिक चेहरा हैं। एक अनुभवी नेता हैं। आपको बोलने से पहले अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए। आपका वीडियो हमें यहां चलाना चाहिए। यह सेना के लिए एक अहम मुद्दा है। हमें इस मामले में बेहद जिम्मेदार होना होगा।
विशेष जांच समिति बनाने का आदेश
वहीं Supreme Court ने इस मामले में आईपीएस अधिकारियों की विशेष जांच समिति (SIT) बनाने का आदेश दिया। इसके साथ ही पीठ ने Kunwar Vijay Shah की याचिका पर मध्य प्रदेश सरकार को भी नोटिस जारी किया है। वहीं, अब इस मामले पर Supreme Court निगरानी रखेगा। साथ ही Supreme Court ने इस मामले पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। वहीं Court ने इस मामले में 28 मई तक स्टेटस रिपोर्ट की मांग की है।
दरअसल, Supreme Court में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने Colonel Sophia Qureshi पर विवादित टिप्पणी मामले में सुनवाई करते हुए Kunwar Vijay Shah के वकील से पूछा कि हाई कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। उसके बाद इस मामले में क्या हुआ? क्या जांच हुई है? उन्होंने यह भी पूछा कि आपने क्या क्षमा याचना की है? इस पर विजय शाह के वकील ने कहा कि वे माफी मांग चुके हैं।