Breaking News:
Chirag Paswan Threats

Chirag Paswan को किसने दी जान से मारने की धमकी ?

Lucknow Desk:  लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली। चिराग पासवान को यह धमकी इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गयी थी। बता दें, जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से चिराग को धमकी दी गयी थी, उसका नाम मेराज इदिसी है। फिलहाल चिराग पासवान को जान से मारने के संबंध में साइबर थाना, पटना में लिखित प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

सुरक्षा बढ़ाने की मांग: लोजपा सांसद अरुण भारती

वहीं लोजपा सांसद अरुण भारती ने पोस्ट कर राज्य सरकार से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि अप्रत्याशित हार के डर से राजद के आपराधिक तत्व जो बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहते हैं, बौखलाहट में अब चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकियां देने लगे हैं।

'बर्दाश्त नहीं किया जाएगा': राजेश भट्ट

राजेश भट्ट ने कहा कि यह सिर्फ जनप्रतिनिधि और लोकतंत्र पर हमला ही नहीं, बल्कि दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से चिराग पासवान की पुख्ता सुरक्षा इंतजाम को सुनिश्चित करने की मांग की है।


Comment As:

Comment (0)