
Uttarakhand के धारचूला में अचानक फटा बादल, लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
Lucknow Desk: Uttarakhand के धारचूला क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सूखे नाले में अचानक बाढ़ का पानी आ जाता है। जिसके वजह से आस-पास के घरों में पानी भर गया है।
Uttarakhand के धारचूला में बादन फटने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो काफी डरावना है। वीडियो में महिलाओं के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनी जा सकती है। लोगों से भागने की अपील भी लोग करते सुने जा सकते हैं।
Uttarakhand में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बता दे, Uttarakhand में कई जगहों पर पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से गंगा, यमुना सहित सभी नदी-नाले उफान पर आ गए है। भूस्खलन से सड़के बाधित हो गई, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
अलगे 24 घंटे में 11 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 13 में से 11 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने क्षेत्र में जलभराव होने और बाढ़ का खतरा पैदा होने की चेतावनी जारी की है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मंगलवार को स्कूल बंद रखे गए। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।
इन जगहों पर भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और चंपावत जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने और उसके कारण जलभराव की स्थिति या बाढ़ के खतरे की आशंका व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने और 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।