
केरल में Nipah Virus का अर्लट जारी, दो लोग की मौत, जानें क्या है लक्षण
Nipah Virus: देश में कोरोना महामारी के बाद से ही हर व्यक्ति अपनी सेहत को लेकर चिंतित रहता है। इस भयंकर बीमारी ने कई लोग की ज़िन्दगी में उथल-पुथल मचा दी थी। ऐसे में अब लोग अपनी सेहत का खास ध्यान रखने लगे हैं। बीते कुछ समय से कोरोना के मामलों में कमी के चलते लोगों ने राहत की सांस ली ही थी कि अब एक और वायरस ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। केरल में एक बार फिर निपाह वायरस फैलने की खबर सामने आ रही है। बता दे कि कोझिकोड जिला में बुखार से दो मरीजों की मौत के बाद दक्षिण राज्य केरल में एक बार फिर निपाह वायरस फैलने की आशंका बढ़ गई है।
Nipah Virus को लेकर अर्लट जारी
दरअसल, हाल ही में केरल में निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। यहां दो अननचुरल डेथ के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इसकी वजह निपाह वायरस ही है, जिसके बाद से ही राज्य में हड़कंप मच गया है। राज्य में इसे लेकर अलर्ट जारी है। हालांकि, इसे लेकर लोगों की चिंता भी काफई बढ़ गई है। आइए जानते हैं इस वायरस से वह सभी बातें, जो आपके लिए जानना जरूरी हैं।
क्या है Nipah Virus?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, निपाह वायरस एक जूनोटिक बीमारी है। जो जानवरों के माध्यम से इंसानों में फैलता है। WHO के अनुसार, कई बार निपाह वायरस खाने-पीने के जरिए और इंसान से इंसानों में फैल सकता है। निपाह का सबसे पहला केस साल 1999 में मलेशिया के गांव सुनगई निपाह में सामने आया था। इसी कारण इस वायरस का नाम निपाह रखा गया। यह वायरस आमतौर पर किसी संक्रमित जानवर के शारीरिक तरल पदार्थ जैसे खूल, मल, पेशाब या लार के संपर्क में आने से फैलता है।
कहां पाया जाता है Nipah Virus?
लगभग हर साल एशिया के कुछ हिस्सों, मुख्य रूप से बांग्लादेश और भारत में निपाह वायरस का प्रकोप देखने को मिलता है। सबसे पहले इसकी खोज साल 1999 में हुई थी, जहां इस वायरस की वजह से मलेशिया और सिंगापुर में 100 लोगों की मौत हो गई थी। इस वायरस के प्रति संवेदनशील देशों में भारत के अलावा बांग्लादेश, मलेशिया, सिंगापुर, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मेडागास्कर, फिलीपींस और थाईलैंड आदि शामिल हैं।
क्या हैं Nipah Virus के लक्षण?
आमतौर पर इस वायरस के संपर्क में आने के 4 से 14 दिनों के अंदर लक्षण नजर आने शुरू हो जाते हैं। शुरुआत में पहले बुखार या सिरदर्द और बाद में खांसी और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं होती हैं। निपाह वायरस के शुरुआती लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, सांस लेने में कठिनाई, खांसी और खराब गला, दस्त, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, बहुत ज्यादा कमजोरी हैं।
गंभीर मामलों में, यह वायरस दिमाग में संक्रमण की वजह बन सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। इसके गंभीर मामलों में दिखाई देने वाले लक्षण कन्फ्यूजन, बोलने में परेशानी, दौरे पड़ना, बेहोशी छाना, रेस्पिरेटरी संबंधी दिक्कत है।