
Covid Cases : फिर आया कोरोना का प्रकोप, क्या फिर से बढ़ेगा खतरा?
Lucknow Desk : एक बार फिर कोरोना अपने पैंर फैलाने लगा हैं। बता दें की कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी हैं । कोविड महामारी ने दो साल तक दुनिया में तबाही मचा दी थी। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। ऐसे में आज भी कोरोना का नाम सामने आने पर लॉकडाउन में कैद जिंदगियां और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए छटपटाते लोगों का वो मंजर याद आ जाता है। वहीं एक बार फिर से कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में अबतक 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं, कोविड संक्रमित दो मरीजों की मौत की भी खबर है. हालांकि, दोनों ही मरीजों की स्थिति पहले से गंभीर थी. एक मरीज को मुंह का कैंसर था, जबकि दूसरे को नेफ्रोटिक सिंड्रोम था. ये मरीज मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती थे।सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड जैसे देशों में कोविड के केस तेजी से बढ़े हैं। अकेले सिंगापुर में मई की शुरुआत में 14,000 से ज्यादा नए मामले आए। इन जगहों पर भी JN.1 और उसके सब-वैरिएंट ही ज्यादा पाए जा रहे हैं।
सेलिब्रिटी भी कोविड पॉजिटिव
कुछ सेलिब्रिटी भी कोविड पॉजिटिव हुए हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड को कोविड हो गया है और वे आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डैनियल विटोरी ने इस बात की पुष्टि की है कि हेड कोविड पॉजिटिव हैं, लेकिन आईपीएल से पूरी तरह बाहर होने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, 90s की बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी।
बेहतर सुविधाएं उपलब्ध
अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई महानगर क्षेत्र में अस्पतालों में उपचार और मार्गदर्शन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। सेवन हिल्स अस्पताल में 20 बिस्तर (एमआईसीयू), 20 बिस्तर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए और 60 सामान्य बिस्तर हैं. इसके अलावा, कस्तूरबा अस्पताल में 2 गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) बेड और 10 बेड का वार्ड हैं. यदि आवश्यक हुआ तो यह क्षमता तुरंत बढ़ा दी जाएगी। अभी तक ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि ये वैरिएंट ज्यादा जानलेवा या तेजी से फैलने वाला है। लेकिन सतर्क रहना जरूरी है जिससे 2020-21 जैसी तबाही दोबारा न हो। सावधानी जरूर बरतें।