Breaking News:
AIMIM

Bihar चुनाव में AIMIM की एंट्री, इतने सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान

Lucknow Desk: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रहा है। चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में बिहार चुनाव में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

पार्टी के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी राणा रंजीत सिंह ने ऐलान किया है कि AIMIM बिहार की 100 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिसमें महुआ विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है।

सभी को एकसाथ लेकर लड़ेंगे चुनाव

दरअसल, बीते रविवार को महुआ के फुलाढ़ में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राणा रंजीत सिंह ने कहा कि पार्टी दलित, मुस्लिम और सवर्ण समुदाय को एक साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।

उन्होंने कहा कि इसी समीकरण ने पिछले चुनाव में सीमांचल क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों पर पार्टी को जीत दिलाई थी। इस बार भी पार्टी 100 बेहतरीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी और जीतने की कोशिश करेगी।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन महुआ से किसी अल्पसंख्यक प्रत्याशी को टिकट देता है, तो हमारी पार्टी वहां से अपना दावा वापस ले सकती है।

अल्पसंख्यकों ने हमेशा महागठबंधन को समर्थन दिया है, अब महागठबंधन को भी अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

निश्चित रूप से AIMIM के इस घोषणा से NDA और महागठबंधन की परेशानी बढ़ेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी ने कई प्रत्याशियों का समीकरण बिगाड़ दिया था।


Comment As:

Comment (0)