Breaking News:
Bihar Assembly Elections

बिहार में 100 यूनिट फ्री बिजली,नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान !

Lucknow Desk : इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके चलते सरकार वोट अपने हाथ करने के लिए सारे वो काम कर रही है। ताकि वोट उसके हाथ आ जाए। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के बाद से ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है। वहीं, चुनाव को अपने हित में करने के लिए अहम दांव खेला है। नीतीश कुमार ने जनता को तोहफा देते हुए कहा कि हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले नीतीश कुमार का यह मास्टरस्ट्रोक है। बिहार सरकार ने हर परिवार को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना बनाई है। ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल गई है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में बहुत जल्द इसको लेकर प्रस्ताव ला सकता है। चुनावी साल में बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को नीतीश सरकार बड़ी राहत देगी. लाखों उपभोक्ताओं को सीधा इससे फायदा होगा।100 यूनिट फ्री बिजली से सीधे ही परिवारों को मदद मिलेगी और उनके बिजली बिल में उनको राहत होगी. नीतीश सरकार का यह फैसला सीधे तौर पर आम लोगों की जेब पर असर डालेगा और उन्हें हर महीने सैकड़ों रुपये की बचत करने का मौका देगा। हालांकि, अब सभी की निगाहें कैबिनेट बैठक पर टिकी हुई हैं, इसी बैठक में इस योजना को अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहता है, तो जल्द ही बिहार के लाखों परिवारों को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलेगी। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां दम-खम लगा रही है। अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए सभी पार्टियां जुटी हुई है। इसी बीच नीतीश सरकार के इस दांव को चुनाव के चलते भी अहम माना जा रहा है। 


 


Comment As:

Comment (0)