Breaking News:
Ramesh Bidhuri On CM Atishi

Delhi Election 2025: एक बार फिर रमेश बिधूड़ी ने CM आतिशी पर दिया विवादित बयान, हिरनी के जैसे घूम रही हैं...

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरम है। वहीं राजनेताओं का बयान भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने आतिशी को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी की तरह घूम रही हैं। बिधूड़ी के इस बयान से सियासत तेज हो गई है। वहीं अभी तक इस बयान पर आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

रमेश बिधूड़ी ने किया नामांकन

मिली जानकारी के अनुसार, बता दें, दिल्ली के कालकाजी विधानसभा से रमेश बिधूड़ी ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है। लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं। हम अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं आए है।

रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि यहां मुद्दे सड़क संपर्क, पानी के मुद्दे, सीवरेज के हैं। गोविंदपुरी और कालकाजी के लोग पिछले चार सालों से जिन 'आप-दा' से परेशान हैं। हम उन मुद्दों को उठाएंगे। हम चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं ताकि लोग अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें और 'आप-दा' से मुक्त हो जाएं।

बिधूड़ी के अलावा इन नेताओं ने भी किया नामांकन

बता दें कि रमेश बिधूड़ी के अलावा आज प्रवेश वर्मा औऱ अरविंद केजरीवाल ने भी नामांकन करके अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत कर दी है।

आतिशी पर पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं रमेश बिधूड़ी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को लेकर एक विवादित बयान और दिया था। अपनी बात में उन्होंने कहा था कि आतिशी ने अपने पिता का नाम बदल लिया। जिसके बाद बयान पर भी काफी हंगामा हुआ था। इस बयान के बाद से बीजेपी में भी हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़ें:- Delhi Election 2025: कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भरा नामांकन, BJP- AAP पर साधा निशाना


Comment As:

Comment (0)