Chief Minister Yogi Adityanath

Lucknow : सीएम योगी ने जाहिर की खुशी , बोले : देश के लिए वन नेशन, वन इलेक्शन जरूरी

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बयान देते हुए वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रयासों की तारीफ की है और इसे देश की जरुरत बताया है। बताते चले की वन नेशन-वन इलेक्शन पर केंद्र सरकार द्वारा कमेटी गठित किए जाने पर सीएम योगी ने खुशी जाहिर की है। सीएम योगी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन एक अच्छी पहल है। वन नेशन वन इलेक्शन के लिए जो कमेटी बनी है। उसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बनाया गया है। इस पहल के लिए प्रदेश की जनता की ओर से पीएम मोदी आभार व्यक्त करता हूं।

प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाएगी यह पहल

सीएम ने कहा कि देश में स्थिरता अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। ऐसे ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारों की स्थिरता के साथ-साथ विकास के लिए भी एक गतिमान सरकार चाहिए होती है। इस दृष्टि से वन नेशन-वन इलेक्शन एक प्रयास स्वागत योग्य है। वन नेशन वन इलेक्शन आज की आवश्यकता है ... उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को समिति के अध्यक्ष बनने की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री का भी आभार जताया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन आज के समय की जरूरत है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक बेहतरीन पहल हुई है जोकि न सिर्फ विकास के लिए बल्कि लोकतंत्र की समृद्धि और लोकतंत्र की स्थिरता के लिए यह अभिनंदनीय पहल है। मैं इसका स्वागत करता हूं। बता दें कि केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र एक चुनाव की संभावना तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। यह कदम सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के एक दिन बाद आया है जिसका एजेंडा गुप्त रखा गया है।

बार-बार इलेक्शन विकास के कार्यों में बनता बाधा

उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की दृष्टि से देखें तो यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि बार-बार इलेक्शन विकास के कार्यों में बाधा पैदा करते हैं। इलेक्शन की प्रक्रिया को कम से कम डेढ़ महीने का समय लगता है। यह समय विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने में या नीतिगत निर्णय लेने में बाधा पहुंचाता है। आवश्यक है कि लोकसभा, विधानसभा और अन्य सभी प्रकार के इलेक्शन को एक साथ आयोजित किया जाए। यह बेहतरीन पहल हुई है, न सिर्फ विकास के लिए बल्कि लोकतंत्र की समृद्धि और स्थिरता के लिए जो प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाएगा। इसका स्वागत करता हूं।


Comment As:

Comment (0)