Breaking News:
Bihar By Election 2024

Bihar By Election 2024: RJD और JDU का गेम बिगाड़ेंगे ओवैसी? इन 2 सीटों पर रोचक हुआ मुकाबला

Bihar By Election 2024: बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी ताल ठोंक दी है। दरअसल, AIMIM ने जनपद गया की दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं बेलागंज से मोहम्मद जमीन अली और इमामगंज से कंचन पासवान को टिकट दिया है। AIMIM भोजपुर की तारापुर और कैमूर की रामगढ़ सीट पर भी जल्द ही उम्मीदवार उतार सकती है। बता दें, इन चारों सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

बेलागंज में मुकाबला हुआ रोचक

बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव दिलचस्प होने वाला है। इसके साथ ही बेलागंज सीट पर चुनाव होना है। बता दें, यहां से RJD नेता सुरेंद्र यादव लगातार 6 बार विधायक रहे हैं। इस बार RJD ने उनके बेटे विश्वनाथ सिंह को टिकट दिया है। JDU ने पूर्व MLC मनोरमा देवी को मैदान में उतारा है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी ने प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को उम्मीदवार बनाया है।

AIMIM के मैदान में उतरने से RJD का बिगड़ा समीकरण

वहीं इस बार AIMIM के मैदान में उतरने से RJD का मुस्लिम-यादव समीकरण बिगड़ सकता है। बेलागंज में यादव और मुस्लिम वोटर काफी संख्या में हैं। पिछले कुछ चुनावों में भी RJD को इसका फायदा मिला। लेकिन इस बार JDU ने यादव उम्मीदवार और AIMIM ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर मुकाबले का त्रिकोणीय बना दिया है।

मांझी की बहु से होगा पासवान का मुकाबला

वहीं इमामगंज सीट पर AIMIM ने कंचन पासवान को टिकट दिया है। NDA की तरफ से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है। RJD ने रौशन मांझी और जन सुराज पार्टी ने जितेंद्र पासवान को टिकट दिया है। सबसे खास बात ये है कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में सबकी निगाहें बेलागंज सीट पर हैं। अब देखना ये होगा कि RJD अपना गढ़ बचा पाती है या AIMIM उसके समीकरण बिगाड़ने में कामयाब हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Bahraich Violence: बहराइच हिंसा मामले में बीजेपी विधायक आमने- सामने, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया जबरदस्त वार


Comment As:

Comment (0)