Breaking News:
PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit: आज वाराणसी में खुलेगा सौगातों का पिटारा, PM Modi वाराणसी को देंगे स्टेडियम

PM Modi Varanasi Visit: आज शनिवार को यूपी के वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस खास मौके पर पीएम मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित करीब 12 पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा यहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं और स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। बता दे कि वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।

वाराणसी को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। 451 करोड़ रुपये की लागत से करीब 31 एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम को भगवान शिव से जुड़ी थीम पर बनाया जाएगा। स्टेडियम के सामने की ओर बनने वाला मीडिया सेंटर भगवान शिव के डमरू की तरह होगा, वहीं मैदान को रोशन करने वाली फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होंगी। स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी यानी शिव के मस्तक पर विराजमान चंद्रमा की तरह होगा।

कई क्रिकेटर भी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से वाराणसी के गंजारी पहुंचेंगे, जहां वो वाराणसी के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान मंच पर पीएम के साथ BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, दिलीप वांगसेकर, गुंडप्पा विश्वनाथ और मदन लाल समेत भारतीय टीम के कई पूर्व क्रिकेटर्स को न्योता दिया गया है और वो भी इस पल के साक्षी बनेंगे।

वाराणसी के लिए खुलेगा सौगातों का पिटारा

पीएम मोदी अपने 42वें वाराणसी दौरे में लगभग 6 घंटे रहेंगे और हर बार कि तरह इस यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को कई उपहार देंगे। दोपहर लगभग डेढ़ बजे पीएम काशी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। साढ़े तीन बजे नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पास होने पर पीएम मोदी का अभिनंदन कार्यक्रम होगा और सवा चार बजे पीएम काशी संसद संस्कृति महोत्सव के कलाकारों से मिलेंगे और 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे।


Comment As:

Comment (0)