Breaking News:
 व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप की मुलाकात

इन तस्वीरों में देखें PM Modi की अमेरिकी यात्रा, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Lucknow Desk: PM Modi की दो दिवसीय अमेरिका यात्रा का आज 14 फरवरी को समापन हुआ। दरअसल, PM Modi की अमेरिका यात्रा दो दिवसीय थी। इस दौरान PM Modi और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में कई मुद्दों द्विपक्षीय बातचीत हुई। राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी की जमकर सराहा, तारीफ की और गले लगाया। इसके साथ ही ट्रंप ने PM Modi को 'अवर जर्नी टुगेदर' पुस्तक भी भेंट की है। किताब में PM Modi और ट्रंप की दोस्ती की पुरानी यादें इकट्ठी हैं। वहीं मोदी-ट्रंप के 'मिलन' की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं 'मोदी की अमेरिका यात्रा' की 5 फोटो सबसे खास सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

वाशिंगटन डीसी पहुंचे PM Modi

PM Modi दो दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे। PM Modi जैसे ही वाशिंगटन पहुंचे। वहां मौजूद भारतीयों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहां पर PM Modi का भव्य स्वागत किया गया। कड़कड़ाती ठंड और बर्फबारी के बीच भारतीय मूल के लोग पहले से ही उनके स्वागत में खड़े हुए थे। ये सभी लोग PM Modi की एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे थे।

तुलसी गबार्ड और PM Modi की मुलाकात

अमेरिका पहुंचने के बाद PM Modi वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की। पीएम मोदी और गबार्ड ने भारत-अमेरिका दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

एलन मस्क से PM Modi की मुलाकात

PM Modi ने गुरुवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हुई मीटिंग में मस्क अपने बच्चों और परिवार के साथ पहुंचे थे। PM Modi ने मस्क के छोटे बच्चों को उपहार दिया। इस दौरान एलन मस्क से PM Modi के बीच अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों पर चर्चा की गई। बैठक में भारत और अमेरिका में सुशासन के प्रयासों पर विचारों का भी आदान-प्रदान किया गया।

ट्रंप और PM Modi का मिलन

PM Modi और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में एक द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई थी। इस महत्वपूर्ण बैठक में दोनों नेताओं ने व्यापारिक संबंधों, अवैध प्रवास और वैश्विक शांति सहित कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्तबताया और उनके नेतृत्व की सराहना की थी। तो वहीं, PM Modi ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए पुनः चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं।

अमेरिका में PM Modi का ग्रैंड वेलकम

राष्ट्रपति गेस्ट हाउस के बाहर हाथों में PM Modi के स्वागत वाली तख्तियां लेकर भारतीय समुदाय के लोग उनके दीदार के लिए बेताब नजर आएं। जैसे ही भारतीय पीएम गेस्ट हाउस पहुंचे लोग खुशी से झूम उठे। इस दौरान PM Modi ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। कुछ लोगों ने इस खास पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया।


Comment As:

Comment (0)