
Pappu Yadav News : पप्पू यादव को 24 घंटे में मार देने की मिली धमकी, व्हाट्सएप पर लिखा- 'एन्जॅाय योर लास्ट डे'
Pappu Yadav News : बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने इस बार आखिरी 24 घंटे की मोहलत भी दी है। ये धमकी वॉट्सऐप मैसेज पर धमकी दी गई है। धमकी में लिखा है कि 'आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास'। एक धमाके का वीडियो भी वॉट्सऐप पर पप्पू यादव को भेजा गया है।
मैसेज में लिखा गया है कि 'आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे', हमारे साथियों की तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्डस् भी तुमको नहीं बचा सकेंगे। एन्जॉय यूर लास्ट लास्ट डे' मैसेज में यह भी लिखा है 'हैप्पी बर्थ डे लॉरेन्स भाई'। बता दें बाबा सिद्दिकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस विश्नोई दो टके का गुंडा है। अनुमति मिले तो 24 घंटे में इसके नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। इसके बाद से लगातार पप्पू यादव को धमकियां मिल रही हैं। वहीं, इन धमकियों के बीच सुरक्षा को देखते हुए पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने उन्हें बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट दिया है।
बताया जा रहा है कि इस बुलेट प्रूफ कार में कोई रॉकेट लांचर भी मारे तो असर नहीं पड़ेगा। तो वहीं, इससे पहले भी पप्पू यादव को पाकिस्तान से कॉल कर धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने कहा था कि गोल्डी भाई ने मुझे बोला था फोन करने के लिए। अगले महीने उसका यानी पप्पू यादव जन्मदिन है। 24 दिसंबर को ऊपर पहुंचा देंगे। ऊपर जाकर ही मनाए अपना जन्मदिन। समझा देना। इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने पुलिस में शिकायत की थी। जिसके बाद से भी पप्पू यादव को धमकियां मिल रही हैं।