Shraddha Arya : अखिर क्यों श्रद्धा आर्या ने छोड़ा 'कुंडली भाग्य?
Lucknow Desk : अभिनेत्री श्रद्धा आर्या और उनके पति राहुल नेगपाल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। वहीं टीवी की दुनिया में सीरियल का आना जाना तो लगा रहता है। कोई सीरियल नहीं चलता तों कोई चल जाता हैं। जहां कई सीरियल सालों से छोटे परदे पर राज कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे सीरियल थे जो गायब हो गए। अब इस लिस्ट में एक और सीरियल का नाम आ गया है जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। जी हॉ.... जी टीवी का शो कुंडली भाग्य अब दर्शकों से विदाई लेने जा रहा है। इस बात की जानकारी सीरियल के चाहने वाले को मिली। तों लोग काफी ज्यादा हैरान हों गए हैं।
टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने फेमस सीरियल 'कुंडली भाग्य' छोड़ने का फैसला किया है। वो करीब साढ़े 7 साल से इस शो में प्रीता का किरदार निभा रही थीं। इसी किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस किया था। लेकिन चूंकि अब वो जल्द ही मां बनने वाली हैं, इसलिए उन्होंने इस सीरियल को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। Shraddha Arya ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमे उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और डिलीट किया है, क्योंकि... कुछ नहीं... कोई भी शब्द वास्तव में ये नहीं बता सकता कि इस समय मेरे दिल में क्या है। वो पल, जब मैं अपने सबसे सक्सेसफुल, आगे बढ़ने में मदद करने वाला, संतुष्टिदायक और लॉयल काम को अलविदा कह रही हूं। 'इस शो ने मुझे आगे बढ़ते हुए देखा। एक नासमझ यंग लड़की से शादीशुदा जिंदगी और जिम्मेदारियों को संभालना सिखाया है। तो आप कल्पना कर सकते हैं कि ये जर्नी मेरे दिल के कितने करीब रही है।' श्रद्धा आगे लिखती हैं कि प्रीता बनने के साढ़े 7 साल रियल लाइफ की परी कथा से कम नहीं थे, जैसे फैंसी कपड़े, पॉपुलैरिटी, शानदार काम करने वाली टीम, को-एक्टर्स, ग्लैमर, diffcult सीन्स, डांस, स्टोरी और वो सबकुछ था, जो एक कलाकार के जीवन के निर्माण के लिए आदर्श होता है। 'इस स्पेशल लाइफ एक्सपीरियंस का आनंद लेने के लिए मुझे चुनने के लिए एकता कपूर का धन्यवाद।
पारस कलनावत ने भी शो को किया अलविदा
वही, अभिनेत्री के बाद शो में मुख्य किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने भी शो को अलविदा कहा है। पारस कलनावत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट साझा कर शो छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने भी एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी। अभिनेता ने लिखा,"हर शुरुआत का एक अंत होता है और हर अंत एक नई शुरुआत है। अलविदा कहना आसान नहीं है, लेकिन मैं एक ऐसे शो को अलविदा कह रहा हूं जो मेरे दिल के सबसे करीब था और एक ऐसा शो जिसने मेरी जिंदगी की कहानी में जादू की तरह काम किया, शुक्रिया। पूरी प्रोडक्शन और डायरेक्शन टीम, मेरे सभी को-एक्टर्स और क्रू मेंबर्स जो मेरे लिए परिवार की तरह थे। मैं इस मौके के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। मैं अपने इंस्टा फैम और आप सभी का शुक्रिया कैसे न करूं जो मेरे सफर में मेरा साथ दे रहे हैं। मैं आप सभी के बिना कुछ भी नहीं हूं और मुझे बस आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है। अपने सफर के एक और अध्याय को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता। मेरा विश्वास करो यह अध्याय आपके दिमाग को हिला देगा। आप सभी को प्यार। राजवीर लूथरा के रूप में विदा ले रहा हूं।”
शुरुआत में यानी 2017 में शो में श्रद्धा, धीरज धूपर और मनित जौरा ने एक्टिंग की थी। वही सीरियल के बंद होने से सीरियल के फैंस को झटका लगा है। बता दें साल 2017 में सीरियल कुंडली भाग्य चैनल जी टीवी पर लॉन्च हुआ था। सीरियल टीआरपी लिस्ट में भी काफी अच्छा पर्फॉर्म करता था। साल 2024 में सीरियल की कहानी में लीप लाया गया जिसके चलते पारस कलनावत बतौर लीड एक्टर जुड़े।