WhatsApp Image 2023-07-18 at 4

Sahara Group: लोगों का फंसा पैसा अब करेंगा सहारा इंडिया वापस, 10,000 रुपये 45 दिनों में मिलेंगे वापस

Lucknow Desk : एक बड़ा सवाल काफ़ी समय से सबके दिमाग़ में उथल - पथल मचाएं हुए था कि सहारा इंडिया में फंसे पैसे निवेशकों को कब वापस मिलेंगे। लेकिन अब उस सवाल का ज़वाब मिल गया है। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 'सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल' की शुरुआत की। मंत्री अमित शाह ने आज बड़ी राहत दी। उन्‍होंने निवेशकों को 10,000 रुपये तक का तत्‍काल रिफंड प्राप्‍त करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्‍च किया है। शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत 19 जुलाई को कर दी है। इस पोर्टल की मदद से सहारा समूह की कॉपरेटिव में जमा करोड़ों निवेशकों का पैसा 45 दिनों में वापस किया जाएगा। 


लोगों की मेहनत की कमाई 45 दिन में होंगी वापस 

बता दें कि ऐतिहासिक क्षण बताते हुए शाह ने कहा कि यह पहली बार है जब जमाकर्ताओं को ऐसे मामले में उनके रुपये वापस मिल रहे हैं, जहां कई सरकारी एजेंसियां शामिल हैं और प्रत्येक ने संपत्ति जब्त की है।

पोर्टल पर रेजिट्रेशन

आपको बता दें अमित शाह ने भरोसा दिलाया की सबका पैसा नहीं रुका जाएगा। पोर्टल पर रेजिट्रेशन कराने के बाद सबका 45 दिनों में पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।  शाह ने कहा कि शुरुआत में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा। बाद में जिन्होंने अधिक निवेश किया है उन लोगों के लिए राशि बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये का कोष पहले चरण में 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को राहत देगा। जिसके बाद सरकार ने 29 मार्च 2023 को कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों का पैसा 9 महीने के भीतर लौटा दिया जाएगा। 

चार सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 2.5 करोड़ लोगों के 30,000 रुपये तक जमा हैं। 

 पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सेवा केंद्र होंगे जो डिपॉजिटर्स की मदद करेंगे : अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि पहले चरण में 5,000 करोड़ रुपये डिपॉजिटर्स को वापस करने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर ज्यादा धनराशि जारी करने का अनुरोध करेगी। जिससे ऐसे निवेशकों जिन्होंने ज्यादा रकम डिपॉजिट किया हुआ है उन्हें उनका पूरा पैसा रिफंड किया जा सके। अमित शाह ने बताया कि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सेवा केंद्र होंगे जो डिपॉजिटर्स की मदद करेंगे। 

 


Comment As:

Comment (0)