Breaking News:
Team investigating after the encounter

Lucknow News: बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल, चोरों के लॉकर काटने के मामले में बैंक प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार, बैंक में सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड नहीं है। बैंक के बाहर की तरफ दो और अंदर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके बाद भी चोरों ने बैंक में सेंध लगा दी है।

इसी क्रम में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले बदमाशों की सोमवार सुबह चिनहट इलाके में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, तो वहीं दो बदमाश फरार हो गए।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह से मिली जानकारी मुताबिक, शनिवार रात हुई ओवरसीज बैंक में चोरी करने वालों की तलाश में लौलाई के जल सेतु के पास चिनहट पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से निकल रही दो कारें संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया।

इसी बीच कार सवार एक युवक ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। इसके बाद खेतों की भागने लगा। वहीं से आरोपी भाग में कामयाब रहा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बिहार में मुंगेर का सीताकुंडी निवासी अरविंद कुमार के पैर में गोली लग गई। डीसीपी ने बताया कि आरोपी अरविंद को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को मुठभेड़ में एक चोर के पास से 315 बोर का कट्टा व सफेद रंग की बिना नंबर की कार बरामद की है।

बैंक प्रशासन की लापरवाही की वजह से चोरी

वहीं एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि चोरों ने बैंक में लगे अलार्म सिस्टम का तार काट दिया था। इसी वजह से वहां का अलार्म नहीं बजा। वहीं अब सवाल ये भी उठने लगा है कि कहीं अलार्म पहले से खराब तो नहीं था। मिली जानकार के अनुसार, किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर अलार्म सिस्टम खुद एक्टिव हो जाता है। ऐसे में तार काटते वक्त भी अलार्म बजना चाहिए था। हो सकता है बैंक की खराब सुरक्षा व्यवस्था का फायदा उठा कर चोरों ये बड़ी घटना की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। वहीं पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की 50 फुटेज मिली है। जिसके बाद से पुलिस लगातार छानबीन कर रही है।


Comment As:

Comment (0)