Breaking News:
RJD POSTER WAR

Bihar में RJD दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर, पोस्टर में लिखा- तेज तर्रार तेजस्वी सरकार

Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले बिहार की राजनीति तेज हो गई है। इसी के साथ अब पोस्टर वॉर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में RJD कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि 2025 में बिहार में तेज तर्रार तेजस्वी की सरकार आ रही है। बता दें, यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रही है।

विधानसभा चुनाव से पहले RJD का पोस्टर वॉर

बता दें, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले RJD का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। पोस्टर में लिखा है कि 17 महीने में तेजस्वी यादव ने जो कुछ कर दिखाया, नीतीश कुमार ने 17 साल में ऐसा कुछ नहीं कर पाए। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को घोड़े की सवारी करते हुए हाथ में लालटेन लिए हुए आगे बढ़ते दिखाया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार को घोंघा यानी स्नेल की सवारी करके धीरे-धीरे विकास करते हुए दिखाया गया है।

इस पोस्टर में नीतीश और तेजस्वी की तुलना

पोस्टर में नीतीश कुमार के पीछे मुख्यमंत्री की कुर्सी भी बंधी दिखाई दे रही है। इस पोस्टर के माध्यम से यह दिखाया गया है कि नीतीश कुमार की सरकार सुस्त गति में विकास कर रही है जबकि तेजस्वी यादव तेजी से काम कर रहे हैं।

तेजस्वी की सरकार बनने का दावा

यह पोस्टर RJD के एक सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि ने लगाया है। पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि बिहार की जनता अब तेज तर्रार सरकार चाहती है। वह सरकार तेजस्वी यादव दे सकते हैं इसीलिए जनता तेजस्वी यादव का साथ देगी। इस साल बिहार में तेजस्वी सरकार बनेगी।

लालू यादव का बड़ा दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से बीजेपी लगातार बड़े- बड़े दावे कर रही है। इसी कड़ी में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने BJP को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से बिहार में सियासी पारा बढ़ गया है। दरअसल, पटना में लालू प्रसाद यादव से बिहार में बीजेपी सरकार बनाने के दावे को लेकर सवाल किया गया। जिस पर लालू यादव ने कहा कि हमारे रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती है।

यह भी पढ़ें:- Bihar Politics: लालू यादव का बड़ा दावा!, बिहार में बनेगी तेजस्वी सरकार ?


Comment As:

Comment (0)