Breaking News:
Lalu Yadav

Bihar Politics: लालू यादव का बड़ा दावा!, बिहार में बनेगी तेजस्वी सरकार ?

Bihar Politics: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर राजनीति गर्म है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से बीजेपी लगातार बड़े- बड़े दावे कर रही है। इसी कड़ी में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने BJP को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से बिहार में सियासी पारा बढ़ गया है। दरअसल, पटना में लालू प्रसाद यादव से बिहार में बीजेपी सरकार बनाने के दावे को लेकर सवाल किया गया। जिस पर लालू यादव ने कहा कि हमारे रहते बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती है।

दिल्ली चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं: लालू यादव

पटना में पत्रकारों बातचीत के दौरान लालू यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि जब तक वो और उनकी पार्टी मौजूद है, बिहार में कोई दूसरी पार्टी सरकार नहीं बना सकती। बिहार को समझना आसान नहीं है। इसके साथ ही लालू यादव ने ये भी कहा कि बिहार में तेजस्वी की सरकार बनेगी।

लालू यादव के बयान से सियासत तेज

लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है। बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू जी को अब हकीकत समझनी चाहिए। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी अपनी सरकार बनाने में पूरी तरह से सक्षम है। बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद BJP नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के बाद बिहार की बारी है। इस बार बिहार में एनडीए 225 के पार होगा।

बिहार चुनाव को लेकर लालू यादव एक्टिव

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए तेजस्वी यादव और पार्टी के लोगों को महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे हैं।

चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक ओर एनडीए (BJP-जदयू) अपनी जीत का दावा कर रही है, तो वहीं राजद और विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में जुटी हुई है। ऐसे में लालू यादव के बयान से बिहार की चुनावी राजनीति में नया मोड़ आ गया है।


Comment As:

Comment (0)