Breaking News:

MP Assembly Election 2023: मुंगावली विधानसभा पर जनता का मूड

Lucknow Desk: विधानसभा मुंगावली का चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा वैसे वैसे हर दिन चुनावी समीकरण बनता बिगड़ता पार्टियों के लिए चिंता बनाए रखता है।

चुनावी समीकरण और जनता का मूड जानने हमारे संवाददाता आज कुछ ऐसे ग्रामों का दौरा किया जो आदिवासी समुदाय के बाहुल्य क्षेत्र इस मुंगावली विधानसभा में पाए जाते है।

कांग्रेस और भाजपा की सरकार में तुलना करके भी लोगो ने बताया की अच्छा और बुरा क्या है,गुनहेरू में बनी पानी की टंकी चालू न होने से ग्रामीणों में भारी रोष भी देखा गया

क्या कहते है वोटर इस विधानसभा में और ग्रामीणों ने सरकार की कौनसी योजना को बताया बेहतर और क्या सुविधा आज भी वंचित है ये आप भी सुने।


Comment As:

Comment (0)