IAS Tina Dabi बनी माँ

IAS टीना डाबी के घर गूंजी किलकारी, बेटे की बनी माँ

Lucknow Desk: हमेशा सुर्खियों में रहने वाली साल 2016 बैच की UPSC टॉपर टीना डाबी इन दिनों चर्चा में हैं। UPSC टीना डाबी मां बन गई हैं। बता दे कि जयपुर के अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।  हाल ही में टीना डाबी और उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे के बेबी शावर सेलिब्रेशन के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक  बुजुर्ग महिला द्वारा टीना डाबी को पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

IAS टीना डाबी बेटे की बनी माँ

IAS दंपति के घर किलकारी गूंजी है। IAS प्रदीप गवांडे और IAS टीना डाबी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर IAS दंपति के घर खुशियां छा गई है। IAS और IPS  बैचमेट सहित कई शुभचिंतक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। टीना को पाक विस्थापितों का जमीन आवंटन करने पर बुजुर्ग महिला ने पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देने का वीडियो पहले में भी जमकर वायरल हुआ था।

2013 बैच के आईएएल प्रदीप गवांडे से हुई शादी

बता दे कि जस्थान कैडर की IAS अधिकारी टीना डाबी जयपुर के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने बीते साल 2022 में 2013 बैच के आईएएल प्रदीप गवांडे से शादी की थी। 41 साल के प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई राजश्री साहु कॉलेज से पूरी की और बाद में वह आईएएस अधिकारी बने।

छोटी बहन भी हैं IAS

गौरतलब है कि टीना डाबी 2016 बैच की IAS टॉपर है। IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी IAS हैं। उनकी पहली पोस्टिंग भी राजस्थान में ही हुई है।


Comment As:

Comment (0)