
Raksha Bandhan 2023: भद्रा काल के साथ राहु काल ने भी बढ़ाई मुश्किलें, जानें कब बांधे राखी
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर सबके मन में बहुत से सवाल उठ रहे है। जिसको लेकर सबक मन में एक ही सवाल है कि कब है रक्षाबंधन तो आइए जानते है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब है? शास्त्रों के अनुसार, भद्रा काल में भाई को राखी बांधना वर्जित माना जाता है। कहते है कि अशुभ घड़ी में भाई को राखी बांधने से उसके जीवन में संकट आने लगते है। इस बार रक्षाबंधन के मौके पर भद्रा के साथ राहुल काल भी त्योहार में खटास डाल रहा है। ज्योतिषी से मिली जानकारी के अनुसार, आज भद्रा के साथ राहुलकाल भी लगेगा। इस लिए इस अशुभ घड़ी में भाई को राखी नहीं बंधे।
भद्रा के साथ राहुकाल बढ़ाएगा मुश्किल
ज्योतिष के अनुसार, आज पूर्णिमा तिथि लगने के साथ ही भद्रा काल आरंभ हो रहा है। जो रात 9 बजकर 02 मिनट तक रहने वाला है। इस दौरान दोपहर को 12 बजकर 22 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक राहुकाल लगेगा। यानी भद्रा के बीच पूरे 1 घंटे 36 मिनट के लिए राहुकाल लगेगा। यह वो अवधि है, जिसमें राखी बांधना या कोई भी शुभ कार्य करना अनुचित होगा। आप अगर 30 अगस्त को ही रक्षाबंधन मना रहे हैं तो रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद ही राखी बांधें।
31 अगस्त को रक्षाबंधन का मुहूर्त
30 अगस्त को रक्षाबंधन होने के बाद भी लोग भद्रा के कारण रक्षाबंधन नहीं मनाएंगे। आगर आप 31 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे है तो इस दिन का शुभ मुहूर्त भी जान लीजिए। 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले राखी बांधे सकते हैं। हालांकि, 31 अगस्त को ब्रह्म मुहूर्त में राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त रहेगा। इस दिन सुबह 4 बजकर 26 मिनट से लेकर से लेकर सुबह 5 बजकर 14 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा। यानी ब्रह्म मुहूर्त में भाई को राखी बांधन के लिए आपको पूरे 48 मिनट का समय मिल रहा है।
इस साल रक्षाबंधन 2 दिन क्यों?
इस साल रक्षाबंधन के त्योहार की तारीख लेकर मतभेद है कि राखी का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाय या फिर 31 अगस्त को। हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और भद्रा काल रहित मुहूर्त में मनाने की परंपरा होती है। दरअसल, इस साल सावन पूर्णिमा की तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 30 और 31 अगस्त दोनों ही दिन पड़ रही है, इसके अलावा श्रावण पूर्णिमा तिथि के शुरू होने के साथ ही भद्राकाल शुरू हो जाएगा। शास्त्रों में भद्रा के समय राखी बांधना शुभ माना जाता है। 30 अगस्त को रक्षाबंधन क दिन भद्रा पूरे दिन रहेगी फिर रात 09 बजकर 02 मिनट पर भद्राकाल खत्म हो जाएगा।