
बढ़ता जा रहा India's Got Talent का विवाद, Ranveer Allahabadia और Samay Raina जा सकते हैं जेल
Lucknow Desk: यूट्यूबर Ranveer Allahabadia अपने विवादित बयान के बाद से चर्चा में हैं। इस बयान के बाद से दिन- प्रतिदिन Ranveer Allahabadia की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फिलहाल, उन्होंने अपने विवादित बयान के बाद माफी मांग ली। बता दें, समय रैना के India's Got Talent शो में Ranveer Allahabadia ने कंटेस्टेंट से विवादित सवाल किया था, जिसका जिक्र हम नहीं कर सकते है। इतना ही नहीं Ranveer Allahabadia ने फिमेल कंटेस्टेंट को अश्लील काम के लिए 2 करोड़ का ऑफर भी दिया था। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि ये मामला संसद में पहुंच गया।
India's Got Talent पर विवाद क्या है?
दरअसल, हाल ही में स्ट्रीम हुए शो में लेटेस्ट एपिसोड में Ranveer Allahabadia पहुंचे थे। उनके साथ आशीष चंचलानी और पूर्वा मखीजा भी थे। इसी शो में एक कंटेस्टेंट से उसकी परफॉर्मेंस के बाद Ranveer Allahabadia पेरेंट्स इंटीमेट को लेकर कुछ ऐसा सवाल कर देते हैं, जिसका जिक्र हम नहीं कर सकते हैं। जिसके बाद बवाल खड़ा हो जाता है। वो यहीं नहीं रुकते हैं फीमेल कंटेस्टेंट को अश्लील काम के लिए 2 करोड़ का ऑफर भी देते हैं। वहीं, इसकी जूरी में मौजूद सिंगल फीमेल अपूर्वा मखीजा भी अश्लील कमेंट करती हैं। इन वीडियोज का क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों का गुस्सा निकल पड़ता है। इसके बाद असम के गुवाहाटी में Ranveer Allahabadia, अशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा समेत पांच पर FIR भी दर्ज करा दी गई है।
बीजेपी सांसद रवि किशन का इस मुद्दे पर बड़ा बयान
India's Got Talent शो के मुद्दे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। अगर आईटी मामलों की संसदीय समिति उन्हें समन भेजती है तो उनको पेश होना होगा।
संसद में भी उठा India's Got Talent का मुद्दा
India's Got Talent शो में दिए Ranveer Allahabadia के विवादित बयान का मुद्दा संसद में भी उठ चुका है। बीजेपी सांसद Sasmit Patra ने इस मामले को संसद में उठाया है। उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। संचार और आईटी पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर उन्होंने इस मामले को समिति के सामने उठाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि अनुदान की मांग के लिए वो लोग जल्द ही बैठक करने जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिया जाए।
क्या है India's Got Talent शो?
पूरा मामला बताते है, India's Got Talent समय रैना का शो है। ये एक स्टैंडअप कॉमेडियन शो है जिसे समय रैना होस्ट करते हैं, जिसे यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जाता है। ये एक कॉमेडी शो है, जिसमें कंटेस्टेंट को 90 सेकेंड में अपनी प्रतिभा को दिखाना होता है। इसमें कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस के बाद खुद को स्कोर करते हैं, अब अगर ये स्कोर जूरी के स्कोर से मैच कर गया तो वो शो को जीत जाते हैं। इसके कई एपिसोड केवल पेड मेंबर्स ही देख सकते है।
यह भी पढ़ें:- Ranveer Allahabadia के घर पहुंची पुलिस, YouTube से हटाया गया विवादित पार्ट