Breaking News:
Azam Khan

सपा नेता आजम खान पर फिर गिरी गाज, Y श्रेणी की सुरक्षा ली गई वापस

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को यूपी सरकार व्दारा दी गई Y श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है। बता दे कि आजम खान की सुरक्षा वापस लेने का आदेश सुरक्षा मुख्यालय ने दी। जानकारी के अनुसार, आजम खान की सुरक्षा में यूपी पुलिस के 3 गनर और घर में 24 घंटे गार्ड तैनात रहते थे, जिन्हें अब वापस लेने का फैसला लिया है।

सुरक्षा मुख्यालय के आदेश पर ली गई सिक्योरिटी

दरअसल, आजम खान की सुरक्षा वापस लेने का आदेश सुरक्षा मुख्यालय ने दी। इस फैसले से रामपुर के एसपी अशोक कुमार शुक्ला को एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा वैभव कृष्ण ने एक पत्र से अवगत कराया, जिसके बाद आजम खान की सुरक्षा वापस ले ली गई।

भड़काऊ भाषण देने की वजह से जेल में आजम

गौरतलब है कि आजम खान साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एक भड़काऊ भाषण दिए थे, जिसके वजह से वो जेल में सजा काट रहे है। थाना शहजादनगर के धमोरा में एक चुनावी जनसभा में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर एक मामला तत्कालीन वीडियो निगरानी टीम प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने दर्ज कराया था। इस मामले में आजम खान पर तत्कालीन मुख्यमंत्री, रामपुर के तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन आयोग को निशाना बनाते हुए भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया।

भड़काऊ भाषण पर कल अदालत सुनाएगी फैसला

बता दें कि रामपुर की एक विशेष अदालत भड़काऊ भाषण देने के मामले में कल यानी 15 जुलाई को आजम खान को फैसला सुनाएगी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में आजम खान की ओर से जिरह की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई।


Comment As:

Comment (0)